India News (इंडिया न्यूज),MP news in Hindi: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक दिल को झकझोर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक 6 साल का बच्चा अपने पिता की शराब पीने की आदत से इतना परेशान है कि उसने स्कूल जाने से इनकार कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला अपने बेटे को स्कूल ले जा रही है, लेकिन बच्चा जोर-जोर से रोते हुए स्कूल जाने से मना कर रहा है। बच्चा अपने पिता की ओर मुड़कर मासूम अंदाज में कहता है, “तुम दारू पीना बंद कर दो, फिर हम स्कूल चले जाएंगे।” पिता भी पीछे से आश्वासन देते हुए कहता है, “छोड़ देंगे, तुम स्कूल जाओ।”
पड़ोसियों ने बनाया वीडियो
यह घटना ग्वालियर जिले की भितरवार तहसील के सहारन गांव की बताई जा रही है। बच्चे की यह गुहार समाज में शराब की लत के दुष्प्रभावों को उजागर करती है। आस-पास मौजूद पड़ोसियों में से किसी ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
भारत के इस राज्य में घिनौने काम के लिए 2 शादियां करते हैं पुरुष
बच्चे के इस वीडियो पसीज गया सबका दिल
शराब के कारण परिवारों में बिखराव और तनाव की घटनाएं आम हो चुकी हैं। इस घटना ने एक बार फिर से शराब की लत के खिलाफ समाज में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत को रेखांकित किया है। बच्चे की मासूमियत और उसकी गुहार ने हर किसी का दिल पसीजा दिया है। इस घटना ने सरकार की शराब नीति पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि गांव-गांव में शराब की दुकानें खोलने का विरोध अब बच्चों की आवाज तक पहुंच गया है। सामाजिक संस्थाओं और प्रशासन को अब इस दिशा में सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि शराब के कारण बर्बाद हो रहे परिवारों को बचाया जा सके।