Hindi News / Madhya Pradesh / Ujjain Mahakal Mandir Free Vip Service Stopped In Mahakaleshwar Temple A Big Step After Illegal Recovery Scam

Ujjain Mahakal Mandir: महाकालेश्वर मंदिर में मुफ्त की VIP सेवा हुई बंद, अवैध वसूली घोटाले के बाद बड़ा कदम

India News (इंडिया न्यूज़),Ujjain Mahakal Mandir: उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में मुफ्त वीआईपी सेवा बंद कर दी गई है। यह कदम श्रद्धालुओं से अवैध वसूली के मामलों के खुलासे के बाद उठाया गया है। श्रद्धालुओं को देना होगा 250 रुपये का शुल्क मंदिर समिति ने सख्त नियम लागू करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा और […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Ujjain Mahakal Mandir: उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में मुफ्त वीआईपी सेवा बंद कर दी गई है। यह कदम श्रद्धालुओं से अवैध वसूली के मामलों के खुलासे के बाद उठाया गया है।

श्रद्धालुओं को देना होगा 250 रुपये का शुल्क

मंदिर समिति ने सख्त नियम लागू करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि शीघ्र दर्शन के लिए अब श्रद्धालुओं को 250 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके अतिरिक्त, प्रोटोकॉल दर्शन के तहत भी प्रति श्रद्धालु 250 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इन बदलावों से मंदिर की आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

‘ना रहेगा बांस, ना रहेगी बांसुरी’ मध्य प्रदेश की सरकार पर क्यों भड़क उठीं कांग्रेस नेत्री? बेरोजगारों के लिए क्या है सरकार की प्लानिंग, खोल कर रख दी सारी पोल

Ujjain Mahakal Mandir

Acharya Kishore Kunal: पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का निधन, राजद परिवार ने जताया गहरा शोक

अवैध वसूली में 10 लोग गिरफ्तार

उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के अनुसार, अवैध वसूली के आरोप में अब तक 10 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें से आठ महाकाल मंदिर समिति के कर्मचारी हैं। यह गिरोह श्रद्धालुओं से शुल्क लेकर उन्हें विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराता था। गिरफ्तार लोगों में राकेश, विनोद, राजेंद्र सिंह, अभिषेक भार्गव, और राजकुमार शामिल हैं।

नए साल पर मंदिर में व्यापक तैयारी

मंदिर समिति के अध्यक्ष और उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि नववर्ष के दौरान मंदिर में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा और सुविधा को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए समिति ने नए साल पर व्यवस्था दुरुस्त रखने का भरोसा दिलाया है। साथ ही, अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी की जा रही है ताकि भक्तजन बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकें।

ED Raid: बालू सिंडिकेट में हुलास पांडेय और कंपनियों की मिलीभगत, ईडी ने किया बड़ा खुलासा

Tags:

Ujjain Mahakal Mandir
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue