India News (इंडिया न्यूज़),Ujjain Mahakal Mandir: उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में मुफ्त वीआईपी सेवा बंद कर दी गई है। यह कदम श्रद्धालुओं से अवैध वसूली के मामलों के खुलासे के बाद उठाया गया है।
मंदिर समिति ने सख्त नियम लागू करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि शीघ्र दर्शन के लिए अब श्रद्धालुओं को 250 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके अतिरिक्त, प्रोटोकॉल दर्शन के तहत भी प्रति श्रद्धालु 250 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इन बदलावों से मंदिर की आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
Ujjain Mahakal Mandir
उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के अनुसार, अवैध वसूली के आरोप में अब तक 10 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें से आठ महाकाल मंदिर समिति के कर्मचारी हैं। यह गिरोह श्रद्धालुओं से शुल्क लेकर उन्हें विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराता था। गिरफ्तार लोगों में राकेश, विनोद, राजेंद्र सिंह, अभिषेक भार्गव, और राजकुमार शामिल हैं।
मंदिर समिति के अध्यक्ष और उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि नववर्ष के दौरान मंदिर में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा और सुविधा को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए समिति ने नए साल पर व्यवस्था दुरुस्त रखने का भरोसा दिलाया है। साथ ही, अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी की जा रही है ताकि भक्तजन बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकें।
ED Raid: बालू सिंडिकेट में हुलास पांडेय और कंपनियों की मिलीभगत, ईडी ने किया बड़ा खुलासा