Hindi News / Madhya Pradesh / Vaikuntha Chaturdashi 8 People Burnt Due To Fireworks In Harihar Milan Four People Running Hingot Arrested

Vaikuntha Chaturdashi: हरिहर मिलन में आतिशबाजी से 8 लोग झुलसे, हिंगोट चलाने वाले चार गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज), Vaikuntha Chaturdashi: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में वैंकुंठ चतुर्दशी की रात हरिहर मिलन के दौरान आतिशबाजी और हिंगोट जलाने की घटना ने लोगों की खुशियों को गम में बदल दिया। इस दौरान पटाखों और हिंगोट से आठ लोग झुलस गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर थी। सभी घायलों को […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Vaikuntha Chaturdashi: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में वैंकुंठ चतुर्दशी की रात हरिहर मिलन के दौरान आतिशबाजी और हिंगोट जलाने की घटना ने लोगों की खुशियों को गम में बदल दिया। इस दौरान पटाखों और हिंगोट से आठ लोग झुलस गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर थी। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इंदौर में नए ESIC मेडिकल कॉलेज बनने की सरकार ने दी मंजूरी, अगले साल से निर्माण शुरू होने की संभावना

MP Weather News Today: गर्मी ने छुड़ाए पसीने! चलने लगी लू, जाने क्या है IMD का अलर्ट

Vaikuntha Chaturdashi

हर साल निकलती है हरिहर मिलन की सवारी

वैंकुंठ चतुर्दशी पर हर साल महाकालेश्वर मंदिर से द्वारकाधीश गोपाल मंदिर तक हरिहर मिलन की सवारी निकाली जाती है। इस धार्मिक यात्रा के दौरान पटाखों और आतिशबाजी का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस बार कुछ युवकों ने हिंगोट जलाकर फेंक दिए, जिससे कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए हिंगोट जलाने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया। इनमें श्याम सोनी, आर्यन, लक्की और रोहित शामिल हैं। रोहित के पास से तलाशी के दौरान एक चाकू भी बरामद हुआ, जिस पर पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

नियमों का किया उल्लंघन

प्रशासन ने हिंगोट और अन्य खतरनाक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर ऐसे खतरनाक काम करते हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। हरिहर मिलन जैसी धार्मिक यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए। प्रशासन और पुलिस की अपील है कि इस तरह के आयोजन में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों से बचा जाए।

Food Department: खाद की कालाबाजारी का पर्दाफाश, 365 बोरी जब्त

Tags:

India newsindia news hindiMadhya Pradesh NewsMadhya Pradesh News in Hindimadhya pradesh news todayujjain crimeUjjain Crime NewsUjjain NewsUjjain news today
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue