India News (इंडिया न्यूज), Vijay Kumar Sinha: बिहार के लखीसराय उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बांगलादेश में हिंदू मंदिरों और हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि बांगलादेश में हिंदू समाज के लोगों के खिलाफ बढ़ते हमलों को लेकर पूरी दुनिया को आवाज उठानी चाहिए। सिन्हा ने यह भी कहा कि कुछ लोग, जो मानवाधिकार के नाम पर भारत में जोर-शोर से बात करते हैं, वे बांगलादेश में हो रही हिंसा पर चुप्पी साधे हुए हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, “यह बेहद दुखद है कि बांगलादेश में हमारे सनातन धर्म के अनुयायी और हिंदू समुदाय के लोग धार्मिक हमलों का शिकार हो रहे हैं। वहां के मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, घरों को जलाया जा रहा है, और इन घटनाओं पर कुछ भी बोलने की हिम्मत नहीं दिखाई जा रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि बांगलादेश में हो रही हिंसा के खिलाफ भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मिलकर कड़ा विरोध करना चाहिए।
Vijay Kumar Sinha
Bihar Weather Update: ठिठुरन के साथ सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, बारिश का रहेगा असर जारी
सिन्हा ने कांग्रेस पार्टी पर भी हमला करते हुए कहा कि मानवाधिकार के मुद्दे पर हमेशा मुखर रहने वाले कांग्रेस के नेता बांगलादेश में हो रही घटनाओं पर चुप हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं में इंसानियत की भावना खत्म हो गई है, और वे केवल सत्ता की राजनीति में व्यस्त हैं।इस मौके पर विजय कुमार सिन्हा ने बीजेपी की योजनाओं और विकास कार्यों का भी उल्लेख किया और कहा कि राज्य में BJP की सरकार हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है।
लखीसराय में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। सिन्हा ने कहा कि इन दिनों विपक्षी गठबंधन अपनी असफलताओं और आंतरिक मतभेदों के कारण खुद को खो चुका है।
Mahakaleshwar Temple: बाबा महाकाल की भस्म आरती और नए मुकुट से श्रृंगार, श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध