India News MP(इंडिया न्यूज),viral fever in Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक बड़ी खबर आई है. यहां वायरल बुखार से पीड़ित पांच बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण यह वायरल बुखार फैला है. जिले में उमस भरी गर्मी पड़ रही है। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। जिसके चलते जिले के अलग-अलग इलाकों से कुल 12 बच्चे तेज बुखार की चपेट में आए।
इन सभी को इलाज के लिए गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान 5 बच्चों की मौत हो गई। बाकी बच्चों का इलाज अस्पताल में अब भी जारी है। इधर, प्रबंधन पर जूनियर डॉक्टरों के भरोसे अस्पताल चलाने का आरोप लगा है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में मौसम बदलते ही अस्पतालों में सर्दी-खांसी और अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में वायरल फीवर के मरीज सामने आ रहे हैं। रीवा जिले में भी उमस भरी गर्मी से फैले वायरल फीवर से पांच बच्चों की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल जूनियर डॉक्टरों के भरोसे चल रहा है, जिनकी लापरवाही से बच्चों की मौत हुई है। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
मध्य प्रदेश के अस्पतालों में लापरवाही के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इंदौर के एमवाय अस्पताल में महिला डॉक्टर से ठगी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ग्वालियर के मशहूर जयारोग्य अस्पताल में एक और घटना घट गई। जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के एसी में ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। एसी में ब्लास्ट होते ही ट्रॉमा सेंटर में आग लग गई। हालांकि मौके पर मौजूद गार्ड ने तुरंत फायर सेफ्टी की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की और दो मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.