Hindi News / Madhya Pradesh / Why Do You Talk To My Sister I Didnt Do Anything The Young Man Beat Me With Slippers And Belt He Kept Begging For Mercy

तू मेरी बहन से बात क्यों करता है?, मैंने कुछ नहीं किया!, चप्पल-बेल्ट से की युवक पिटाई, वो मांगता रहा रहम की भीख

India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। डबरा देहात के 18 बीघा इलाके में एक 10वीं के छात्र को बंधक बनाकर बेल्ट और चप्पल से बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। आरोपियों ने छात्र पर उसकी बहन से बात करने […]

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। डबरा देहात के 18 बीघा इलाके में एक 10वीं के छात्र को बंधक बनाकर बेल्ट और चप्पल से बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। आरोपियों ने छात्र पर उसकी बहन से बात करने का आरोप लगाते हुए उसे कमरे में बंद कर ताबड़तोड़ हमला किया।

चालाकी से बुलाया जाल में फंसाया

‘तुमने मेरी जिंदगी नरक कर दी…’, Whatsapp पर भावुक स्टेटस लगाकर महिला ने उठा लिया खौफनाक कदम; पूरा मामला जान सिहर जाएंगे

डबरा स्थित सांई विहार कॉलोनी के 17 वर्षीय छात्र को उसके एक दोस्त ने कॉल करके 18 बीघा इलाके में बुलाया। दोस्त ने किसी सरप्राइज का बहाना किया। जब छात्र वहां पहुंचा, तो उसे सुनसान जगह पर इंतजार कराया गया। थोड़ी देर बाद कॉल करने वाला युवक अपने तीन साथियों के साथ वहां आया और उसे घेर लिया।

प्यार पाने के लिए लाखों उड़ाकर लड़की से बन गई लड़का, फिर पुलिस ने खोला राज तो…?

तू मेरी बहन से बात क्यों करता है?

जैसे ही छात्र ने जाने की कोशिश की, एक आरोपी ने उस पर अपनी बहन से बात करने का आरोप लगाया। पीड़ित ने खुद को निर्दोष बताते हुए बार-बार कहा कि उसने कुछ नहीं किया, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी। आरोपियों ने पीड़ित को बंधक बनाकर एक आरोपी के घर ले गए वहां उसे कमरे में बंद कर चप्पल और बेल्ट से बुरी तरह पीटा गया। वीडियो में देखा गया कि एक लड़का उसके हाथ पकड़े हुए था, जबकि बाकी बेल्ट और चप्पल से उसकी पीठ पर ताबड़तोड़ वार कर रहे थे।

धमकी देकर छोड़ा

घटना के बाद आरोपियों ने छात्र को धमकाया कि अगर उसने किसी से यह बात बताई या उनकी बहन से बात की, तो उसे जान से मार देंगे। डरे-सहमे छात्र ने घर जाकर परिजनों को आपबीती सुनाई। पीड़ित ने परिजनों के साथ डबरा थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश जारी है। यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैला चुकी है।

Tags:

crime newsMadhya Pradeshmp crime news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue