होम / मध्य प्रदेश / कड़ाके की ठंड में भी नहीं जला सकेंगे अलाव, जानें क्यों सुनाया नगर निगम ये फरमान?

कड़ाके की ठंड में भी नहीं जला सकेंगे अलाव, जानें क्यों सुनाया नगर निगम ये फरमान?

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : December 3, 2024, 3:24 pm IST
ADVERTISEMENT
कड़ाके की ठंड में भी नहीं जला सकेंगे अलाव, जानें क्यों सुनाया नगर निगम ये फरमान?

India News (इंडिया न्यूज),MP News: कड़ाके की सर्दी में भोपाल नगर निगम के फरमान ने लोगों की परेशानी काफी बढ़ा दी है। दरअसल, निगम ने आदेश जारी करते हुए भोपाल में अलाव जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है, यदि कोई भी अलाव जलाता है तो उस पर भारी जुर्माने की कार्रवाई का प्रावधान किया गया है। नगर निगम सर्द रातों में बस स्टैंडों, रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल और ऐसे सार्वजनिक स्थल जहां पर लोगों की भीड़ होती है, वहां ठंड से बचाने के लिए हीटर लगाने की तैयारी कर रहा है।

अधिकारी मौजूद

आपको बता दें कि निगम ने यह निर्णय माता मंदिर स्थल नगर निगम मुख्यालय में वायु प्रदूषण को लेकर आयोजित बैठक में लिया है। बैठक में नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण सहित MP प्रदूषण नियंत्रण मंडल के ब्रजेश शर्मा, जैनेंद्र चंदेल, निगम के अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सख्ती से रोकेगी

भोपाल में कचरा जलाने से रोकने और कचरा जलाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए टॉस्क फोर्स का गठन भी किया है। यह कमेटी भोपाल में अलाव जलाने वालों को भी सख्ती से रोकेगी, नहीं मानने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी होगी।

हीटर उपलब्ध कराए जाएंगे

MP नगर निगम ने अलाव को लेकर निर्णय लिया है कि लोगों को सर्दी से बचाने के लिए हीटर उपलब्ध कराए जाएंगे। बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार रैन बसेरों, बस स्टैंडों में अलाव के स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक हीटर जैसे वैकल्पिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

Look Back 2024: बाबा वेंगा ने इन 5 राशियों के लिए की भयंकर भविष्यवाणी, जानें 2025 में किस्मत कैसे खेलेगी खेल?

Tags:

Breaking India NewsIndia newslatest india newsMPMP newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT