Hindi News / Indianews / Gurdas Maan Emotional Post On Sidhu Moosewala Death

रंग बिरंगियां यादा छोड़ कर, बिलखतीं फरियादां छोड़ कर, गीतों में आवाजें छोड़ कर, छोड़ कर दुनियादारी पक्षी उड़ गए हैं

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़: युवाओं की आवाज और दिल की धड़कन माने लाने वाले पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की हत्या से क्या आम तो क्या खास, सब लोग स्तब्ध हैं, परेशान हैं और भावुक हैं। पंजाबी गायक गुरदास मान भी मूसेवाला की मौत से स्तब्ध हैं। उन्होंने बहुत ही भावुक पोस्ट लिखकर सिद्धू मूसेवाला […]

BY: India News Desk • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
युवाओं की आवाज और दिल की धड़कन माने लाने वाले पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की हत्या से क्या आम तो क्या खास, सब लोग स्तब्ध हैं, परेशान हैं और भावुक हैं। पंजाबी गायक गुरदास मान भी मूसेवाला की मौत से स्तब्ध हैं।

उन्होंने बहुत ही भावुक पोस्ट लिखकर सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि भेंट की है। उन्होंने लिखा-‘रंग बिरंगियां यादा छोड़ कर, बिलखतीं फरियादां छोड़ कर, गीतों में आवाजें छोड़ कर, छोड़ कर दुनियादारी पक्षी उड़ गए हैं, भगवान सिद्धू मूसेवाला के मां-बाप को, और उसे चाहने वाले लाखों करोड़ों प्रशंसकों को हिम्मत बख्शे… सिद्धू मूसेवाला के नाम का सितारा हमेशा चमकता रहेगा’।

तब कहां था आपका संविधान? कंगना के जरिये उद्धव ठाकरे पर बिफरे Eknath Shinde, उड़ा डाली धज्जियां!

Gurdas Maan Post

ये भी पढ़ें : रूसी AN-94 से हुआ सिद्धू मूसेवाला पर हमला, पंजाब गैंगवार में पहली बार हुआ इसका इस्तेमाल

आंखों में आंसू लिए आई मंगेतर, बिना किसी से बात किए चली गई

उल्लेखनीय है कि पंजाब गायक और युवाओं की आवाज सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद न केवल पंजाब बल्कि देश से लेकर विदेशों में भी फैन दुखी हैं। पूरे देश में रोष की लहर है। ताजा जानकारी के मुताबिक आज सिद्धू मूसेवाला की मंगेतर भी पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शनों के लिए पहुंची। आंखों में आंसू लिए वह बिना किसी से बात किए निकल गई। हालांकि इस दौरान जब पत्रकारों ने उनके साथ बातचीत करने की कोशिश की तो वह मीडिया के सामने बिना कुछ बयां किए ही चली गई।

ये भी पढ़ें : गैंगस्टर लारेंस के कनाडा में बैठे साथी गोल्डी बराड़ ने ली सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी

सुरजीत बिंदरखिया और सिद्धु मूसेवाला ने गाने में ही कर दिया था अपनी मौत का जिक्र

बीते कल पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोलीमार हत्या कर दी गई। 15 मई को जो गाना ओह चौबर दे चेहरे उत्ते नूर दसदां नी, एहदा उठेगा जवानी विच जनाजा मिठ्ठिये… वाजिर रैपर के साथ मिलकर रिलीज किया था शायद उन्हें पता नहीं था कि यह उनकी जिंदगी का आखिरी गीत है और इसी गीत के बोल मात्र 15 दिन में सच होने वाले हैं।

सिद्धु मूसेवाला की मौत ने 19 साल पहले युवा पंजाबी गीतकार सुरजीत बिंदरखिया की मौत की याद दिला दी। बता दें कि इसी तरह बिंदरखिया ने अपनी मौत से एक दिन पहले एक गीत रिलीज किया था। जिसके बोल थे- मैं तिड़के घड़े दा पानी, मैं कल तक नहीं रहना और सच, अगले ही दिन उन्होंने अंतिम सांस ली थी।

ये भी पढ़ें : सिद्दू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल बोलेरो बरामद, गाड़ी के अंदर मिले कई अहम सुराग

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद विपक्षी दलों ने आप को ठहराया जिम्मेदार, कहा-सुरक्षा में की थी कटौती

ये भी पढ़ें : मानसा में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, 2 साथी घायल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue