इंडिया न्यूज, हैदराबाद:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के तेलंगाना जाने से पहले ही उनका यह दौरा भी सवालों के घेरे में आ गया है। जानकारी के अनुसार राजधानी हैदरबाद में राहुल के पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें कांग्रेस नेता से पूछा गया है कि क्या वह ‘व्हाइट चैलेंज’ (White Challenge) लेने के लिए तैयार हैं। राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने राहुल से ड्रग टेस्ट को लेकर यह सवाल किया है। बता दें कि कांग्रेस ने ही व्हाइट चैलेंज नाम का अभियान शुरू किया था।
तेलंगाना दौरे से पहले राहुल गांधी के हैदराबाद में ये लगे हैं पोस्टर
Rahul Gandhi at a nightclub in Nepal with a woman
एक रिपोर्ट के मुताबिक टीआरएस (TRS) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने ये पोस्टर लगाकर कांग्रेस नेता से सवाल किया है, राहुल जी, क्या आप व्हाइट चैलेंज (White Challenge) के लिए तैयार हैं? खबर के साथ राहुल की वह फोटो प्रकाशित की गई है जिसमें वह हाल ही में राहुल गांधी नेपाल दौरे के दौरान एक नाइटक्लब विदेशी महिला के साथ पार्टी में शामिल नजर आए थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस सांसद रेवंत रेड्डी ने पिछले साल सितंबर में व्हाइट चैलेंज (White Challenge) अभियान की शुरुआत कर आरोप लगाए थे कि हैदराबाद में ड्रग्स का प्रकोप बढ़ रहा है। उन्होंने इसके साथ ही नेता व अभिनेताओं से खुद ही ड्रग्स टेस्ट में शामिल होने के लिए कहा था। इस अभियान के अनुसार इस टेस्ट में शामिल होने वाला व्यक्ति चैलेंज स्वीकार करके तीन और लोगों को नामित कर सकता था।
बता दें कि राहुल गांधी का हाल ही का उस्मानिया विश्वविद्यालय का दौरा भी सवालों के घेरे में आ गया था। तेलंगाना हाईकोर्ट ने हालांकि कार्यक्रम की इजाजत को लेकर दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : काठमांडू में नाइटक्लब में पार्टी करते दिखे Rahul Gandhi, बीजेपी ने घेरा
ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi Karnataka Visit : कर्नाटक को विकास के रास्ते पर वापस लाएंगे
ये भी पढ़ें : Filmmaker Ashok Pandit Reply to Rahul Gandhi दुखी तो आप 2014 से ही हो कोई नई बात करो
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube