इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Salute To DRDO For Achievement रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने सेना के साथ मिलकर एक ऐसा विशेष तरह का रॉकेट सिस्टम (rocket system) बनाया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि हर चार सेकेंड में एक मिसाइल लॉन्च करने की क्षमता है। पिनाका एमके-1 और पिनाका एरिया डेनियल मुनिशन नामक इन रॉकेट सिस्टम का हाल ही में पोखरण फायरिंग रेंज में सफल परीक्षण किया गया। ये परीक्षा की कसौटी पर खरे उतरे हैं।
44 सेकेंड में ये रॉकेट सिस्टम 12 मिसाइलें लॉन्च कर सकते हैं। वहीं इसकी रेंज सात किलोमीटर के नजदीकी टारगेट से लेकर 90 किलोमीटर दूर तक है। इस रॉकेट लॉन्चर के तीन वेरिएंट्स बनाए गए हैं। एमके-1, एमके-2 और एमके-3, जोकि अलग-अलग रेंज में मार कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक ‘पिनाका’ को भारत की सीमाओं पर तैनात किया जाएगा ताकि दुश्मन की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। इस मिसाइल रेजिमेंट को 2024 तक शुरू करने की योजना है।
Salute To DRDO For Achievement
Also Read : बेसहारा बच्चों की ज़िंदगी संवारने में जुटा है श्रीलंका का ये Taxi ड्राइवर, इतने बच्चों को दी नई ज़िंदगी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.