Categories: News

पूरी तरह से डिजिटल होगी भारत की 2027 की जनगणना

भारत की 2027 की जनगणना पूरी तरह से डिजिटल होगी. इस डिजिटल सेंसस में जियो-टैगिंग, कई भाषाओं में प्रोसेस की सुविधा, डिटेल्ड माइग्रेशन डेटा और जाति जनगणना शामिल है. कई फायदे होने के बावजूद इसमें डिजिटल डिवाइड और प्राइवेसी रिस्क जैसी चुनौतियाँ भी हैं.

Census: भारत की अगली जनगणना, जो COVID-19 की वजह से 2021 से टलती चली आ रही है, 2027 में शुरू होगी. यह जनगणना डिजिटल होगी और जनगणना करने वाले कर्मचारी डेटा इकट्ठा करने और यूनिक वेरिफ़िकेशन ID जेनरेट करने के लिए अपने पर्सनल Android या iOS स्मार्टफ़ोन पर मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करेंगे, जबकि नागरिक एक वेब पोर्टल के ज़रिए खुद गिनती कर सकते हैं. 

यह देश का पहला पूरी तरह से डिजिटल ऑपरेशन होगा, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी. 2011 के बाद से देश में जनगणना नहीं हुई है.  

दो चरणों में होगा पूरा प्रोसेस

जनगणना का पूरा प्रोसेस दो फ़ेज़ में बांटा गया है: अप्रैल से सितंबर 2026 तक घरों की लिस्टिंग और मैपिंग की जाएगी, इसके बाद फ़रवरी-मार्च 2027 में आगे का प्रोसेस किया जायेगा. अधिक ठंडे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों जैसे हिमाचल प्रदेश, लद्दाख आदि में बर्फबारी होने से पहले ही जनगणना का पूरा प्रोसेस करना सुनिश्चित किया जायेगा, जिससे नागरिकों और जनगणना में शामिल कर्मचारियों को समस्या न हो. 

खास इनोवेशन

इस जनगणना में नागरिकों की संपूर्ण डिटेल्स शामिल की जाएंगी. इसमें हर बिल्डिंग के लिए जियो-टैगिंग, अंग्रेज़ी, हिंदी और 16 से ज़्यादा क्षेत्रीय भाषाओं के लिए सपोर्ट, और जन्म की जगह, पिछली जगह, रहने का समय और वजहों का डिटेल्ड माइग्रेशन डेटा शामिल है. 1931 के बाद पहली बार, इसमें सिर्फ़ अनुसूचित जातियों और जनजातियों के अलावा सभी समुदायों की जातियों की भी गणना की जाएगी. कोऑर्डिनेशन सेंसस मैनेजमेंट एंड मॉनिटरिंग सिस्टम (CMMS) पोर्टल के ज़रिए रियल-टाइम डेटा को इकठ्ठा किया जायेगा. CMMS पोर्टल में बिल्ट-इन वैलिडेशन, GPS इंटीग्रेशन और सटीकता के लिए AI-फ्लैग्ड एरर होते हैं, जिनसे गलती होने की न्यूनतम संभावना होती है.

डिजिटल जनगणना के फायदे

डिजिटल टूल्स लगभग 10 दिनों में प्रोविजनल रिजल्ट और 6-9 महीनों में फाइनल डेटा देने में सक्षम होते हैं, जिससे 2011 जैसी पेपर-बेस्ड सेंसस में लगने वाली कई साल की देरी कम हो जाती है. बेहतर माइग्रेशन ट्रैकिंग और एरर में कमी से 2029 चुनाव क्षेत्रों के लिए अर्बन प्लानिंग, फंड एलोकेशन और डिलिमिटेशन में सुधार होगा. 

चुनौतियां

डिजिटल जनगणना के कई फायदे होने के बावजूद इसमें कुछ चुनौतियाँ भी हैं. देश में हर जगह इंटरनेट एक्सेस एक जैसा नहीं है. देश भर में 65% क्षेत्रों में इंटरनेट एक्सेस तक आसान पहुंच है लेकिन ग्रामीण, नॉर्थईस्ट और हिमालयी इलाकों में ये बेहद कम है. ऐसी स्थिति में हाशिए पर रहने वाले समुदाय या पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाली जनजाति के लोगों की गणना प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है. तीन मिलियन एन्यूमेरेटर्स (ज़्यादातर टीचर), बुज़ुर्गों और माइग्रेंट्स के बीच डिजिटल लिटरेसी की कमी के लिए गहरी ट्रेनिंग की ज़रूरत है, जबकि प्राइवेट डिवाइस पर सेंसिटिव जाति और माइग्रेशन डेटा पर साइबर सिक्योरिटी संबंधी खतरे भी उत्पन्न हो सकते हैं. 

Shivangi Shukla

वर्तमान में शिवांगी शुक्ला इंडिया न्यूज़ के साथ कार्यरत हैं. हेल्थ, बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल विषयों पर लेखन में उन्हें विशेष रुचि और अनुभव है. इसके अलावा रिसर्च बेस्ड आर्टिकल और पॉलिटिकल कवरेज से जुड़े मुद्दों पर भी वे नियमित रूप से लेखन करती हैं. तथ्यपरक, सरल और पाठकों को जागरूक करने वाला कंटेंट तैयार करना उनकी लेखन शैली की प्रमुख विशेषता है. डिजिटल मीडिया में विश्वसनीय और प्रभावी पत्रकारिता को लेकर वे निरंतर अभ्यासरत हैं.

Share
Published by
Shivangi Shukla

Recent Posts

Skincare Tips Inspired By Celebs: क्या है एक्ट्रेस के गोरेपन और आकर्षक स्किन का राज, दीपिका, माधुरी की रूटीन को करें फॉलो!

Skincare Tips Inspired By Celebs: कई बार लोग सेलेब्रिटी को देखकर सोचते हैं कि काश…

Last Updated: January 2, 2026 21:11:30 IST

भोजपुरी के वो सपरस्टार, जिन्होंने बॉलीवुड में उड़ा गर्दा, बना डाला सबको अपना दीवाना

Bhojpuri Actor Who Crossed Over To Bollywood: भोजपुरी के कई सुपरस्टार ऐसे है, जिन्होंने अपनी…

Last Updated: January 2, 2026 20:57:44 IST

ऑयली और एक्ने वाली स्किन के लिए डॉ. सखिया की एंटी-एक्ने किट लॉन्च हुई

27 साल के डर्मेटोलॉजी एक्सपीरियंस पर आधारित 4-स्टेप स्किनकेयर रूटीन अब घर पर उपलब्ध है…

Last Updated: January 2, 2026 20:11:08 IST

HP TET Result 2025 OUT: हिमाचल TET का रिजल्ट जारी, यहां से लें पूरी जानकारी!

HP TET Result 2025 OUT: जिन कैंडीडेट्स ने नवंबर 2025 में आयोजित HPTET की परीक्षा…

Last Updated: January 2, 2026 20:04:44 IST

Behind The Lens: कैमरे के पीछे का सच! कैसें दशकों में बदला बॉलीवुड फैशन, जानें इस शानदार ट्रासफॉर्मेशन के बारे में

Behind the Lens: 1950 के दशक के शानदार सिल्हूट से लेकर आज के रेड कार्पेट…

Last Updated: January 2, 2026 20:01:58 IST

सूरत में BNI ग्रेटर सूरत द्वारा खेल मैदान पर एचआईवी जागरूकता का अनोखा संदेश

सूरत (गुजरात) [भारत], जनवरी 1: बिजनेस नेटवर्किंग की जानी-मानी संस्था बीएनआई (BNI) ग्रेटर सूरत ने…

Last Updated: January 2, 2026 19:59:22 IST