Categories: News

पूरी तरह से डिजिटल होगी भारत की 2027 की जनगणना

भारत की 2027 की जनगणना पूरी तरह से डिजिटल होगी. इस डिजिटल सेंसस में जियो-टैगिंग, कई भाषाओं में प्रोसेस की सुविधा, डिटेल्ड माइग्रेशन डेटा और जाति जनगणना शामिल है. कई फायदे होने के बावजूद इसमें डिजिटल डिवाइड और प्राइवेसी रिस्क जैसी चुनौतियाँ भी हैं.

Census: भारत की अगली जनगणना, जो COVID-19 की वजह से 2021 से टलती चली आ रही है, 2027 में शुरू होगी. यह जनगणना डिजिटल होगी और जनगणना करने वाले कर्मचारी डेटा इकट्ठा करने और यूनिक वेरिफ़िकेशन ID जेनरेट करने के लिए अपने पर्सनल Android या iOS स्मार्टफ़ोन पर मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करेंगे, जबकि नागरिक एक वेब पोर्टल के ज़रिए खुद गिनती कर सकते हैं. 

यह देश का पहला पूरी तरह से डिजिटल ऑपरेशन होगा, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी. 2011 के बाद से देश में जनगणना नहीं हुई है.  

दो चरणों में होगा पूरा प्रोसेस

जनगणना का पूरा प्रोसेस दो फ़ेज़ में बांटा गया है: अप्रैल से सितंबर 2026 तक घरों की लिस्टिंग और मैपिंग की जाएगी, इसके बाद फ़रवरी-मार्च 2027 में आगे का प्रोसेस किया जायेगा. अधिक ठंडे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों जैसे हिमाचल प्रदेश, लद्दाख आदि में बर्फबारी होने से पहले ही जनगणना का पूरा प्रोसेस करना सुनिश्चित किया जायेगा, जिससे नागरिकों और जनगणना में शामिल कर्मचारियों को समस्या न हो. 

खास इनोवेशन

इस जनगणना में नागरिकों की संपूर्ण डिटेल्स शामिल की जाएंगी. इसमें हर बिल्डिंग के लिए जियो-टैगिंग, अंग्रेज़ी, हिंदी और 16 से ज़्यादा क्षेत्रीय भाषाओं के लिए सपोर्ट, और जन्म की जगह, पिछली जगह, रहने का समय और वजहों का डिटेल्ड माइग्रेशन डेटा शामिल है. 1931 के बाद पहली बार, इसमें सिर्फ़ अनुसूचित जातियों और जनजातियों के अलावा सभी समुदायों की जातियों की भी गणना की जाएगी. कोऑर्डिनेशन सेंसस मैनेजमेंट एंड मॉनिटरिंग सिस्टम (CMMS) पोर्टल के ज़रिए रियल-टाइम डेटा को इकठ्ठा किया जायेगा. CMMS पोर्टल में बिल्ट-इन वैलिडेशन, GPS इंटीग्रेशन और सटीकता के लिए AI-फ्लैग्ड एरर होते हैं, जिनसे गलती होने की न्यूनतम संभावना होती है.

डिजिटल जनगणना के फायदे

डिजिटल टूल्स लगभग 10 दिनों में प्रोविजनल रिजल्ट और 6-9 महीनों में फाइनल डेटा देने में सक्षम होते हैं, जिससे 2011 जैसी पेपर-बेस्ड सेंसस में लगने वाली कई साल की देरी कम हो जाती है. बेहतर माइग्रेशन ट्रैकिंग और एरर में कमी से 2029 चुनाव क्षेत्रों के लिए अर्बन प्लानिंग, फंड एलोकेशन और डिलिमिटेशन में सुधार होगा. 

चुनौतियां

डिजिटल जनगणना के कई फायदे होने के बावजूद इसमें कुछ चुनौतियाँ भी हैं. देश में हर जगह इंटरनेट एक्सेस एक जैसा नहीं है. देश भर में 65% क्षेत्रों में इंटरनेट एक्सेस तक आसान पहुंच है लेकिन ग्रामीण, नॉर्थईस्ट और हिमालयी इलाकों में ये बेहद कम है. ऐसी स्थिति में हाशिए पर रहने वाले समुदाय या पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाली जनजाति के लोगों की गणना प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है. तीन मिलियन एन्यूमेरेटर्स (ज़्यादातर टीचर), बुज़ुर्गों और माइग्रेंट्स के बीच डिजिटल लिटरेसी की कमी के लिए गहरी ट्रेनिंग की ज़रूरत है, जबकि प्राइवेट डिवाइस पर सेंसिटिव जाति और माइग्रेशन डेटा पर साइबर सिक्योरिटी संबंधी खतरे भी उत्पन्न हो सकते हैं. 

Shivangi Shukla

वर्तमान में शिवांगी शुक्ला इंडिया न्यूज़ के साथ कार्यरत हैं. हेल्थ, बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल विषयों पर लेखन में उन्हें विशेष रुचि और अनुभव है. इसके अलावा रिसर्च बेस्ड आर्टिकल और पॉलिटिकल कवरेज से जुड़े मुद्दों पर भी वे नियमित रूप से लेखन करती हैं. तथ्यपरक, सरल और पाठकों को जागरूक करने वाला कंटेंट तैयार करना उनकी लेखन शैली की प्रमुख विशेषता है. डिजिटल मीडिया में विश्वसनीय और प्रभावी पत्रकारिता को लेकर वे निरंतर अभ्यासरत हैं.

Share
Published by
Shivangi Shukla

Recent Posts

Smriti-Palash Controversy: शॉकिंग! ‘दूसरी लड़की के साथ बेड पर रंगे हाथों पकड़े गए थे पलाश मुच्छल, जमकर हुई थी पिटाई; रिपोर्ट में बड़ा दावा!

स्मृति मंधाना की शादी टूटने के पीछे क्या कोई 'बेडरूम कांड' है? प्रोड्यूसर ने पलाश…

Last Updated: January 23, 2026 22:36:43 IST

जेल में प्यार, फिर पैरोल पर शादी, जानें कैसे सलाखों के पीछे दो कैदियों में पनपी लव स्टोरी?

Rajasthan Jail Love Story: राजस्थान में अलग-अलग मर्डर केस में उम्रकैद की सज़ा काट रहे दो…

Last Updated: January 23, 2026 21:40:29 IST

IND vs NZ 2nd T20I: कॉनवे को आउट कर हर्षित राणा ने मैदान पर क्यों किया ऐसा इशारा? चेले में दिखा गुरु गंभीर जैसा ‘तेवर’!

हर्षित राणा ने दूसरे T20 में डेवोन कॉनवे को आउट कर आखिर क्यों दिखाईं 4…

Last Updated: January 23, 2026 21:26:44 IST

VIP से कम नहीं शूरवीर! जानें देश के सबसे मंहगे भैसे की कीमत, वजन और 6 साल की उम्र में 2 लाख‌ से ज्यादा ‘बच्चों’ का दावा

Most Expensive Buffalo Shurveer: ओडिशा में आयोजित मत्स्य एवं प्राणी संपद मेले में हरियाणा से…

Last Updated: January 23, 2026 21:01:07 IST

राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष की अचानक बिगड़ी तबीयत, आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे CM योगी; जानिए कौन हैं महंत नृत्य गोपाल दास?

लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ! महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत को…

Last Updated: January 23, 2026 20:42:28 IST