up news
UP Viral Video: उत्तर प्रदेश के हापुड़ ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. दरअसल, डॉक्टरों ने एक 35 साल के व्यक्ति के पेट से ऑपरेशन करके 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और दो पेन निकाले. मरीज़ सचिन को उसके परिवार ने ग़ाज़ियाबाद के एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. लेकिन उस नशा केंद्र में लड़के के साथ ऐसी बदसुलूकी हुई जो सच में हैरान कर देने वाली थी. इस दौरान सचिन का आरोप है कि उसे केंद्र में बहुत कम खाना दिया जाता था. कभी सिर्फ़ दो-तीन रोटियाँ और थोड़ी सी सब्ज़ी, तो कभी सिर्फ़ एक बिस्किट. इससे नाराज़ होकर उसने चम्मच और टूथब्रश जैसी चीज़ें निगलना शुरू कर दीं.
मरीज़ ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि वो सेंटर में रखे चम्मच और टूथब्रश बाथरूम में ले जाकर तोड़ देता था और पानी के साथ निगल खा जाता था. कई दिनों तक ऐसा करने के बाद, अचानक उसके पेट में तेज़ दर्द होने लगा, जिसके बाद उसे हापुड़ के देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद डॉ. श्याम कुमार ने इस बात की जानकारी दी कि जब मरीज़ की अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे रिपोर्ट आई, तो उसमें धातु और प्लास्टिक की कई वस्तुएं दिखाई दीं. शुरुआत में, सोचा गया था कि उन्हें एंडोस्कोपी के ज़रिए निकाला जा सकता है, लेकिन वस्तुओं की बड़ी संख्या और आकार के कारण, यह संभव नहीं था. आखिरकार, मरीज़ की सर्जरी हुई और सभी चीजें सफलतापूर्वक निकाल दी गईं.
डॉ. कुमार का कहना है कि कहा कि मैंने अपने जीवन में ऐसा मामला पहली बार देखा है. यह वाकई चौंकाने वाला है कि कोई गुस्से में इतना खतरनाक कदम उठा सकता है.” मरीज़ की हालत फिलहाल स्थिर है और वह चिकित्सकीय देखरेख में है.
Jayalalithaa Death Mystery: अपने जमाने की सिनमा स्टार और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता…
Ayushman Card Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल लोगों को 5…
What Does POCCNR Mean: रूस के राष्ट्रपति पुतिन 4 दिसंबर की शाम को भारत पहुंचे.…
Dhurandhar Facing Content Delivery Issues: अदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को कंटेंट डिलीवरी में काफी…
Dhurandhar Controversy: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज…
Cold Wave Alert: उत्तर भारत के लोगों को ठंड से जरा भी राहत नहीं मिलती…