Viral Dating News: आजकल शादी से पहले हर कोई अपने होने वाले पार्टनर के बारे में जानना चाहता है. इसलिए वह डेट करते हैं और उनकी अच्छी-बुरी आदत को जानने की कोशिश करते हैं. लेकिन हम एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक-दो नहीं, बल्कि 400 से अधिक लड़कों को डेट किया है. जानिए क्या है पूरा सच.
Relationship Goals
Relationship Goals: आधुनिक युग में, सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स ने लोगों से जुड़ना बहुत आसान बना दिया है. सभी ऑनलाइन एक-दूसरे से मिलते हैं, फिर चैटिंग के माध्यम से बेहद करीब हो जाते हैं. ये अब आम बनता जा रहा है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जीवन के इतने कम समय में सैकड़ों लोगों को डेट करना संभव है? अगर आपका जवाब नहीं है, तो आप गलत हैं. एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने अपने जीवन में 400 से अधिक लड़कों को अपनी उंगलियों पर नचाने का काम किया है. ये बात हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि उस लड़की ने सोशल मीडिया पर खुद खुलासा किया है. उसकी कहानी सुन हैरान हो जाएंगे आप.
रिपोर्ट के अनुसार यह लड़की ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में रहती है, जिसका नाम एलेन है. वह एक मेकअप आर्टिस्ट है. एलेन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म टिक टॉक पर अपनी लव लाइफ और अफेयर्स में बारे में हैरान करने वाली बातें बताई. उन्होंने कहा कि वह अभी तक अपने जीवन में कुल 416 मर्दों को डेट कर चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इतने सारे डेटिंग करने से वह बहुत सुलझी हुई और समझदार हो गईं हैं. साथ ही वह बहुत नॉर्मल और कॉमन वूमेन की तरह व्यवहार करने लगी हैं. यानी कि उनकी बातों को सुनकर कहा जा सकता है, 400 से अधिक लड़कों को डेट करने के बाद वह जिंदगी और लोगों को अच्छे से समझ गई हैं.
एलेन ने अपने डेटिंग के अनुभवों को महिलाओं से साझा किया है और उन्हें सुझाव भी दिया. उन्होंने कहा कि डेटिंग ऐप प्रोफाइल में हाइट, कलर या अन्य शारीरिक विशेषताओं से संबंधित कोई विशेष शर्तें हों तो आप उसे तुरंत हटा दें. उनका मानना है कि ऐसी प्रोफाइल में पुरुषों की छोटी सोच दिखती है. एली ने डेटिंग को लेकर कुछ अहम बातें साझा कीं. उनके मुताबिक, ऐसे लोगों से दूरी बनाना बेहतर होता है जो खुद को जरूरत से ज्यादा डेटिंग एक्सपर्ट की तरह पेश करते हैं. एली का मानना है कि जरूरत से ज्यादा परफेक्ट दिखने वाला व्यवहार कई बार बनावटी हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी सलाह दी कि डेटिंग के दौरान उन लोगों से सतर्क रहें, जो बिल्कुल भी नर्वस या झिझकते हुए नजर नहीं आते, क्योंकि थोड़ी-सी घबराहट इंसान के सच्चे होने का संकेत भी हो सकती है.
આ જ કારણથી ભારતીય જનતા પાર્ટી આજે દેશની સૌથી સશક્ત અને વિશ્વસનીય સંગઠનાત્મક શક્તિ બની…
Comedian Rajpal Yadav: राजपाल यादव अपने साथ बॉडीगार्ड लेकर क्यों नहीं चलते हैं? इसपर वे…
Priyanka Chopra Pirate Look: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने 'द ब्लफ' में अपने दमदार समुद्री डाकू…
T20 World Cup 2026: ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को वर्ल्ड कप में भाग लेने…
BJP को 6 साल बाद मिल रहा नया बॉस! PM मोदी बने प्रस्तावक, दिल्ली में…
Happy Couples Goals: क्या आपका रिश्ता अटक गया है? उन 7 जरूरी आदतों के बारे…