India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: सामरी विधायक चिंतामणि महाराज की टिकट नही मिलने को लेकर नाराजगी सुर्खियों में है। दरअसल, सरगुजा संभाग में कांग्रेस ने एक पूर्व मंत्री समेत चार सीटिंग एमएलए के टिकट काट दिए हैं। जिसके बाद बगावत की आवाज कांग्रेस के अंदरखाने से बाहर निकल कर आ गई है। बताया जा रहा है टिकट न मिलने से अंदर ही अंदर नाराज चल रहे है। चिंतामणि महाराज से मिलने पूर्व केन्द्रीय मंत्री विष्णु देव साय, पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और सरगुजा संभाग के संगठन प्रभारी संजय श्रीवास्तव हेलीकॉप्टर से उनके सामरी स्थित आश्रम श्रीकोट पहुंच गए।
सरगुजा के पूज्य संत गहिरा गुरु के पुत्र और दो बार कांग्रेस से विधायक चिंतामणि महाराज के सामरी विधानसभा स्थित श्रीकोट में आज काली माता के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम था। जिस धार्मिक आयोजन में अचानक पूर्व केन्द्रीय मंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और सरगुजा संभाग के संगठन प्रभारी संजय श्रीवास्तव पहुंच गए, जिसके बाद चिंतामणि के भाजपा में शामिल होने की संभावना बढ़ गई है, संभावना इसलिए भी बढ़ गई है फिलहाल धार्मिक आयोजन के बहाने ही सही भाजपा के बड़े नेताओं के साथ उनकी बातचीत जारी है लेकिन कुछ शर्त की वजह से मामला थोड़ी देर के लिए लटकता नजर आ रहा है।
Chintamani
इस मामले में मीडिया से बात करते हुए चिंतामणि ने कहा कि आश्रम में आए भाजपा नेताओं ने भाजपा में शामिल होने की पेशकश की है, साथ ही उनको सरगुजा लोकसभा से चुनाव लड़ाने की बात भी कही है, जिस पर चिंतामणि का कहना है कि मुझे अम्बिकापुर विधानसभा से चुनाव लड़ाया जाए, क्योंकि लोकसभा चुनाव 6 महीने बाद है. मै 6 महीने इंतज़ार क्यों करूँ।
चिंतामणि महाराज ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत भाजपा से की थी। जिसके बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद उन्हें संस्कृत बोर्ड का अध्यक्ष भी बनाया गया था। लेकिन विधानसभा में टिकट न मिलने से नाराज चिंतामणि 2013 विधानसभा के पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे। और फिर 2013 में कांग्रेस ने उन्हें लुंड्रा विधानसभा से टिकट दिया और वो जीत गए।
जिसके बाद 2018 विधानसभा में कांग्रेस ने अपनी रणनीति के तहत चिंतामणि महाराज को सामरी से टिकट दिया और वो वहां से भी चुनाव जीत गए। जिसके बाद 2023 के चुनाव में परफॉर्मेंस के आधार पर उनकी टिकट काट दी गई। और पैलेस ख़ेमे के नए युवा प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया गया। तब से ही कयास लगाए जा रहे थे, कि चिंतामणि कांग्रेस की चिंता बढ़ा सकते है। पर अब उन्होंने अंबिकापुर से टिकट मांग कर कांग्रेस के साथ भाजपा की चिंता भी बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें: