Hindi News / Pradesh / Gwalior News Scindias Dussehra Puja Tradition Continues Even Today

Gwalior News: सिंधिया का दशहरा पूजा, आज भी कायम है परंपरा

India News (इंडिया न्यूज),Gwalior News: भारत में आजादी के बाद आज भले ही देश में रियासतें नहीं हैं लेकिन आज भी शाही परम्पराएं निभाई जाती है। इसका जीवंत प्रमाण है सिंधिया सियासत का दशहरा पूजन। शाही परंपरा को निभाते हुए ग्वालियर स्टेट के महाराज सिंधिया ने शमी पूजन की जिस परंपरा को दशकों पहले शुरू […]

BY: Santosh Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Gwalior News: भारत में आजादी के बाद आज भले ही देश में रियासतें नहीं हैं लेकिन आज भी शाही परम्पराएं निभाई जाती है। इसका जीवंत प्रमाण है सिंधिया सियासत का दशहरा पूजन।

शाही परंपरा को निभाते हुए

ग्वालियर स्टेट के महाराज सिंधिया ने शमी पूजन की जिस परंपरा को दशकों पहले शुरू किया था उनके वंशज आज भी उनकी इस परंपरा का निर्वाह करते हैं। सिंधिया रियासत के वर्तमान प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज परिवार की शाही परंपरा को निभाते हुए शमी के पेड़ का पूजन किया। हमेशा की तरह जैसे ही सिंधिया ने पूजन के बाद तलवार की नोक शमी के पेड़ पर लगाई वहां मौजूद जनता सोना (शमी के पेड़ की पत्तियां ) लूटने दौड़ पड़ी ।

CM योगी ने लिया PM मोदी का बदला, अभद्र टिप्पणी करने वाले इस गैंगस्टर के अवैध बिल्डिंग पर चलवाया बुलडोजर

Gwalior News: सिंधिया का दशहरा पूजन, आज भी कायम हैं परंपरा

शमी के पेड़ का किया पूजन

सिंधिया राजवंश प्रमुख एवं केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में अपनी कुलदेवी मांडरे की माता मंदिर के नीचे स्थित दशहरा मैदान पर हर साल की तरह इस बार भी शमी के पेड़ का पूजन किया, सिंधिया राजवंश प्रमुख “महाराज” ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उनके पुत्र “युवराज” महान आर्यमन सिंधिया ने भी शमी के पेड़ का पूजन किया।

परिवार की परंपरा को निभाते हुए

सिंधिया रियासत के वर्तमान प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भी अपने परिवार की इस परंपरा को निभा रहे हैं, और भविष्य के लिये अपने पुत्र को तैयार कर रहे हैं, सिंधिया ने आज सोमवार 23 अक्टूबर 2023 को दशहरा मनाया।

उन्होंने शमी के पेड़ का पूजन किया राज पुरोहित ने मंत्रोच्चार के साथ शमी के पेड़ का पूजन कराया, पूजन के बाद जैसे ही “महाराज” सिंधिया तलवार की नोक के शमी के पेड़ को छुआ वहां मौजूद ग्वालियर की जनता सोना (शमी के पेड़ की पत्ती) लूटने दौड़ पड़ी।

प्रदेश के लोगों को दशहरे की दी शुभकामनायें

शमी पूजन कार्यक्रम में सिंधिया और उनके पुत्र पारंपरिक राजसी पोशाक पहने थे और सिर पर शिंदे शाही पगड़ी थी, सिंधिया के दशहरा मैदान पहुंचते ही उनकी रियासत के सरदारों और उनके वंशजों ने उनका रियासती अंदाज में कॉर्निश कर स्वागत किया।

सिंधिया ने शहर और प्रदेश के लोगों को दशहरे की शुभकामनायें दी, उन्होंने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। हमें प्रभु श्रीराम से यही शिक्षा मिलती है। मैं आप सभी को बधाई देता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आपके जीवन में खुशहाली आये।

Also Read:

Tags:

Gwalior NewsIndia newsindianew.com
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue