India Weather Forecast Today: देश में कड़कड़ाती ठंड का सितम जारी है। लगातार गिरते तापमान ने लोगों को परेशान कर दिया है। फिलहाल उत्तर भारत को इस कड़ाके की ठंड से निजात नहीं मिलेगा। आगे भी ऐसे ही कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान है। सोमवार को मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी, मेघालय और असम में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
आपको बता दें कि क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से गुवाहाटी में जारी एक बुलेटिन में बताया गया है कि अरुणाचल प्रदेश में अगले 24 घंटों में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की आशंका है। इस दौरान अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और असम में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है।
India Weather Forecast Today
जारी किए गए इस बुलेटिन के अनुसार, पूरे क्षेत्र में पारा गिर सकता है। आइजोल में 7.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान और इंफाल में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है। वहीं गुवाहाटी और अगरतला क्षेत्र के सबसे गर्म शहर होंगे। यहां पर तापमान क्रमश: 29.1 डिग्री सेल्सियस तथा 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है।