Hindi News / Rajasthan / A Heart Wrenching Incident Has Come To Light A 12 Year Old Girl Was Murdered By Slitting Her Throat Knowing The Whole Matter Will Send Chills Down Your Spine

दिल दहला देने वाली घटना आई सामने ,12 साल की बच्ची का गला रेतकर हत्‍या, पूरा मामला जानकर कांप उठेगी रुह

Rajasthan: राजस्‍थान के बांसवाड़ा में रव‍िवार (23 फरवरी) सुबह लूट के इरादे से बदमाश घर में घुसे। पर‍िजन खेतों पर काम करने गए थे और बच्‍ची घर पर अकेले ही थी।

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: बांसवाड़ा जिले के लोहारिया थाना इलाके में पालोदा कस्बे में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने निकलकर आई है। लूट के इरादे से घर में घुसे लुटेरों ने 12 साल की बच्ची जाह्नवी का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लुटेरों ने घर को खंगाला, लेकिन कुछ नहीं मिलने पर बच्ची के नाक और कान से गहने निकालकर फरार हो गए। बच्ची का शव रसोई में खून से लथपथ हालत में मिला, जिसे देखकर उसकी मां बेसुध हो गई।

सुबह 7 बजे मां खेत से घर लौटी

आपको बता दें कि घटना पालोदा निवासी लालजी पाटीदार के घर में हुई, उनकी बेटी जाह्नवी चौथी कक्षा की छात्रा थी। घर वालो के अनुसार, सुबह 5 बजे माता-पिता, एक बड़ी बहन और परिवार के अन्य सदस्य खेत पर गए थे। घर पर जाह्नवी और उसका 5 साल का छोटा भाई मौजूद था। सुबह 7 बजे मां खेत से घर लौटी, रसोई में पोहे बनाए और छोटे बेटे को लेकर वापस खेत चली गई। इस दौरान जाह्नवी घर पर अकेली रह गई थी।

एग्रीस्टैक योजना के तहत लाखों किसानों का हुआ पंजीकरण, यहां जानें क्या होगा फायदा

Rajasthan, गला रेतकर हत्‍या

फर्श पर खून से लथपथ पड़ी थी

सुबह 10:30 बजे जब परिवार खेत से लौटा तो जाह्नवी को आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला। रसोई में जाकर देखा तो वह फर्श पर खून से लथपथ पड़ी थी। उसके नाक और कान के गहने गायब थे। ऊपर के कमरे में बक्सा खुला पड़ा था, लेकिन घर से कोई अन्य सामान चोरी नहीं हुआ था।

परिजनों में कोहराम मच गया

बता दें कि जाह्नवी का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए। सूचना मिलते ही लोहारिया पुलिस मौके पर पहुंची। बांसवाड़ा से फोरेंसिक टीम और पुलिस उपाधीक्षक सुदर्शन पालीवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना शुरू किया। DSP ने घर वालो से बातचीत कर घटना की जानकारी ली।

मामले की जांच में जुटी

परिवार के अनुसार , हत्या सुबह 9 से 10 बजे के बीच हुई, जब वे खेत पर थे। बच्‍ची घर पर अकेले थी। लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम लोगों ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह जाह्नवी घर पर अकेली थी। इसी दौरान लुटेरे घर में घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और लुटेरों की तलाश जारी है।

दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, प्रतिष्ठानों के मालिकों को 3 दिन की हिदायत… मचा हड़कंप

Tags:

RajasthanRajasthan News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue