इंडिया न्यूज़, उदयपुर।
Air Force Helicopters Are Trying To Control The Fire : उदयपुर में सज्जनगढ़ की पहाड़ियों में लगी आग को काबू करने के लिए मंगलवार सुबह तक भी ऑपरेशन जारी है। जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम के साथ एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर लगातार आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रहे है। वन क्षेत्र की आग को बुझाने के लिए सोमवार को कलक्टर ताराचंद मीणा ने फलौदी से एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर मंगवाया जिसने पहले तो दो राउंड पानी का छिड़काव किया और वन क्षेत्र के कुछ हिस्से की आग बुझाने में सफलता भी मिली लेकिन शाम हो जाने से हेलीकाप्टर को लौटना पड़ा।
Air Force Helicopters Are Trying To Control The Fire
मंगलवार सुबह फिर ऑपरेशन शुरू हुआ है और फतेह सागर से दो बकेट पानी ले जाकर छिड़काव किया जा रहा है। डीएफओ ने बताया कि सेना के इस हेलीकॉप्टर में लगाई जाने वाली बकेट की क्षमता 4900 लीटर होती है परंतु इसे 3500 लीटर के आसपास पानी भरा जाता है। इस मायने में सोमवार को हेलीकॉप्टर ने दो बार में लगभग 7 हजार लीटर पानी का छिड़काव किया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आग पर संपूर्ण काबू पाने तक यह ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा।
Also Read: सज्जनगढ़ की पहाड़ियों में लगी है भीषण आग, जानें आखिर क्यों धधक रहे हैं उदयपुर के पहाड़?
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube