इंडिया न्यूज, सीकर।
राजस्थान के सीकर के फतेहपुर क्षेत्र एनएच 11 पर चूरू-बीकानेर बायपास पर गुरुवार देर रात को एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार रसगुल्ला फैक्टरी में बॉयलर फट गया, जिससे पिता-पुत्र की मौत हो गई। बता दें कि फैक्टरी का शुक्रवार को उद्घाटन होने वाला था। उससे पहले ही हादसा हो गया। हादसे में फैक्टरी मालिक सांवरमल (44) और उसके बेटे अशोक (22) की मौत हो गई। दोनों बीकानेर के डूंगरगढ़ क्षेत्र के जनापसर गांव के रहने वाले थे।
जांच अधिकारी सबीर खान ने बताया कि सांवरमल ने फतेहपुर के एनएच 11 स्थित चूरू बीकानेर बायपास के पास आशीर्वाद चौराहे पर रसगुल्ला फैक्टरी लगाई थी। इसका उद्घाटन शुक्रवार को होने वाला था लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था कि गुरुवार रात ही बॉयलर फट गया। इस दौरान यहां दो मजदूर और पिता-पुत्र काम कर रहे थे। हादसे में पास खड़े पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई।
Big Accident in Rajasthan
Also Read Cbi Court decision 38 साल बाद चर्चित गैंगस्टर राजन बरी
Connect With Us : Twitter Facebook