Hindi News / Rajasthan / Bjp Leader Targeted Congress Madan Rathore Reached To Meet The Injured

भांकरोटा अग्निकांड: बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर साधा निशाना, घायलों से मिलने पहुंचे मदन राठौर

India News (इंडिया न्यूज), Jaipur: जयपुर के भांकरोटा में हुए भीषण सड़क हादसे और उसके बाद हुए अग्निकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस दर्दनाक घटना में 14 लोगों की मौत हो चुकी है और कई गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल जानने […]

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Jaipur: जयपुर के भांकरोटा में हुए भीषण सड़क हादसे और उसके बाद हुए अग्निकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस दर्दनाक घटना में 14 लोगों की मौत हो चुकी है और कई गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल जानने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मदन राठौर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह ने की कर्यवाही की मांग

‘बाबू घर आ जाओ कोई नहीं है’, प्रेमिका संग प्रेमी को देख बौखलाए गांव वाले, पीट-पीटकर कर दिया खूनमखान, फिर जो हुआ…

घटना को लेकर राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसे “हत्या” करार दिया और लापरवाही के लिए अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। वहीं, मदन राठौर ने डोटासरा के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, “यह बेहद दुखद और हृदय विदारक हादसा है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह सरकार की गलती नहीं है, बल्कि एक दुर्घटना है। सरकार ने तत्परता से राहत कार्यों को अंजाम दिया और घायलों की मदद सुनिश्चित की।”

CG Crime News: नारायणपुर में धान खरीदी केंद्र के संचालक के खिलाफ गबन का मामला, जांच में हुआ खुलासा, FIR दर्ज

कांग्रेस नेता ने की सर्कार के कार्यों की प्रशंसा

राठौर ने सरकार की ओर से किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लिया। “यह पहली बार है जब कांग्रेस के किसी नेता ने सरकार के कार्यों की प्रशंसा की है। राजनीति में सकारात्मकता होनी चाहिए,” उन्होंने जोड़ा। डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए राठौर ने कहा कि इस प्रकार की बयानबाजी से पीड़ित परिवारों को कोई राहत नहीं मिलेगी। उन्होंने आग्रह किया कि सभी राजनीतिक दल इस समय मिलकर काम करें ताकि पीड़ित परिवारों को बेहतर मदद मिल सके। घायलों का इलाज जारी है, लेकिन उनमें से कई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। सरकार ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए हर संभव सहायता का भरोसा दिया है।

Tags:

BhankrotaBJPCongressCongress politicianfire accidentHospitaljaipur BlastPolitics
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue