संबंधित खबरें
जयपुर टैंकर ब्लास्ट: मंत्री शेखावत ने जताया शोक, कांग्रेस पर बोला हमला
भाजपा के जश्न के बीच कांग्रेस का हमला, सरकार की खामियों का 'ब्लैक पेपर'
जयपुर में यूथ कांग्रेस का हल्लाबोल, भजनलाल सरकार के खिलाफ सड़क…
टैंकर ब्लास्ट का शिकार बने नरेश, परिवार का रो-रो कर बूरा हाल
'जिस व्यक्ति ने अपने पिता के हत्यारों को …', राहुल के बचाव में गरजे सचिन पायलट ; भजनलाल सरकार को भी घेरा
Rajasthan News: कोटा में बिहार से आई 17 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या, मानसिक तनाव बना वजह
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur: जयपुर के भांकरोटा में हुए भीषण सड़क हादसे और उसके बाद हुए अग्निकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस दर्दनाक घटना में 14 लोगों की मौत हो चुकी है और कई गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल जानने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मदन राठौर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया।
कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह ने की कर्यवाही की मांग
घटना को लेकर राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसे “हत्या” करार दिया और लापरवाही के लिए अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। वहीं, मदन राठौर ने डोटासरा के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, “यह बेहद दुखद और हृदय विदारक हादसा है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह सरकार की गलती नहीं है, बल्कि एक दुर्घटना है। सरकार ने तत्परता से राहत कार्यों को अंजाम दिया और घायलों की मदद सुनिश्चित की।”
कांग्रेस नेता ने की सर्कार के कार्यों की प्रशंसा
राठौर ने सरकार की ओर से किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लिया। “यह पहली बार है जब कांग्रेस के किसी नेता ने सरकार के कार्यों की प्रशंसा की है। राजनीति में सकारात्मकता होनी चाहिए,” उन्होंने जोड़ा। डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए राठौर ने कहा कि इस प्रकार की बयानबाजी से पीड़ित परिवारों को कोई राहत नहीं मिलेगी। उन्होंने आग्रह किया कि सभी राजनीतिक दल इस समय मिलकर काम करें ताकि पीड़ित परिवारों को बेहतर मदद मिल सके। घायलों का इलाज जारी है, लेकिन उनमें से कई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। सरकार ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए हर संभव सहायता का भरोसा दिया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.