तारों की अर्थिंग होने से भाई-बहन को लगा करंट
इंडिया न्यूज, राजस्थान:
आधुनिकता के इस दौर में मोबाइल हर व्यक्ति के हाथ में है, यहां तक कि बच्चे भी मोबाइल के बिना नजर नहीं आते, लेकिन कई बार मोबाइल का प्रयोग किस स्थिति में हमारे लिए ठीक होगा, इस बारे में हम ध्यान नहीं देते। अक्सर मोबाइल के सही तरीके से प्रयोग न होने के कारण हादसे के समाचार अक्सर हमारे सामने आ रहे हैं, फिर भी कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। इसी लापरवाही के कारण कई लोग और बच्चे भी हादसों का शिकार हो चुके हैं। ताजा मामले की बात करें तो रेवाड़ी से सटे राजस्थान के एक गांव में दो बच्चे मोबाइल पर गेम खेलते वक्त करंट की चपेट में आ गए। पता चला है कि मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर बच्चे गेम खेल रहे थे।
इस दौरान तारों की र्अथिंग हो गई और दोनों मासूम बच्चे करंट की चपेट में आ गए। हादसे के तुरंत बाद उन्हें रेवाड़ी के बावल में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
असल में रेवाड़ी से सटे अलवर के कोटकासिम तहसील के गांव मतलवास में एक मुर्गी फार्म पर नेपाल निवासी रमेश काम करता है। मंगलवार दोपहर को बेटी कांति (9) और बेटा राकेश (12) दोनों मोबाइल को चाजिेंग पर लगाकर गेम खेल रहे थे कि करंट की चपेट में आकर हाथ पैर झुलस गए, गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। अगर फोन ब्लास्ट हो जाता तो कोई अनहोनी हो सकती थी।
charging mobile blast