ADVERTISEMENT
होम / राजस्थान / Crime News: करौली पुलिस का बड़ा एक्शन, एरिया डोमिनेंस अभियान के तहत 77 आरोपियों को दबोचा

Crime News: करौली पुलिस का बड़ा एक्शन, एरिया डोमिनेंस अभियान के तहत 77 आरोपियों को दबोचा

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : October 3, 2024, 4:19 pm IST
ADVERTISEMENT
Crime News: करौली पुलिस का बड़ा एक्शन, एरिया डोमिनेंस अभियान के तहत 77 आरोपियों को दबोचा

Crime News

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Crime News:  भरतपुर रेंज आईजी और करौली एसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे एरिया डोमिनेंस अभियान के तहत जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की।  321 पुलिसकर्मियों की 53 टीमों ने मिलकर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।  टीमों ने  234 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी थी।  पुलिस ने अभियान के तहत 77 आरोपियों को दबोचा है।  फिलहाल पुलिस की ओर से सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही  है।  एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि अपराधियों व असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए भरतपुर रेंज आईजी के निर्देशन में दो दिवसीय एरिया डोमिनेंस अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। जिले में अभियान के तहत अलग-अलग जगहों से 321 पुलिसकर्मियों की 53 टीमों ने 234 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस द्वारा 77 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने क्या कहा?

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि अभियान के दौरान 22 गिरफ्तारी व स्थाई वारंटी, एक वांछित अपराधी, संगीन मामलों में 7 वांछित, सामान्य अपराधों के 11 आरोपी, आबकारी अधिनियम सहित 24 अन्य मामलों के 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान सपोटरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 30.04 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं, जिलेभर में अलग-अलग थानों ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 1810 अवैध देशी शराब की बोतलें भी जब्त की गई।

Tags:

Bharatpur NewsBharatpur PoliceBreaking India Newscrime newsIndia newsKarauli NewsRajasthan crimeRajasthan NewsTodays India News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT