Hindi News / Rajasthan / Dausa News When The Husband Got Fed Up With His Wife He Started A Relationship With Another Woman When He Called Her Alone One Night A Scandal Happened

पत्नी से भर गया मन तो पति ने दूसरी महिला से बनाए संबंध, जब एक रात अकेले में बुलाया तो हो गया कांड

India News (इंडिया न्यूज़),Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसने पति पत्नी के रिश्तों पर फिर दाग लगा दिया है। ये हैरान कर देने वाला मामला राजस्थान से सामने आया है। क्राइम का पूरा मामला जानने के बाद आपको पैरों तले जमीन खिचस जाएगी। […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसने पति पत्नी के रिश्तों पर फिर दाग लगा दिया है। ये हैरान कर देने वाला मामला राजस्थान से सामने आया है। क्राइम का पूरा मामला जानने के बाद आपको पैरों तले जमीन खिचस जाएगी। चलिए जानते हैं आखिर ये पूरा मामला क्या?

यह है पूरा मामला

दौसा जिले की पापड़दा थाना पुलिस को एक सप्ताह पहले महिला का शव मिला था, जिस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला की हत्या उसके प्रेमी और उसके कुछ दोस्तों ने मिलकर किया था। आरोपी अपनी बीवी से परेशान हो चुका था, इसलिए उसने महिला को अपने प्यार में फंसाया और बाद वहीं महिला उसके गले का फंदा बन गई। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। तीनों ने महिला के साथ मारपीट की और फिर दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ में जुटी है।

Deputy CM की जान को खतरा, एक कॉल से पूरे राजस्थान में फैली सनसनी, बेकाबू हुईं प्रेमचंद बैरवा की सांसें

Dausa News

Farmers Protest: दिल्ली कूच से पहले बॉर्डर पर हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

पुलिस के मुताबिक 30 नवंबर की सुबह एक महिला का शव मिला था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों से महिला की तलाश की। महिला की पहचान पूजा के रूप में हुई। पूजा का शव उसके घर से करीब 400 मीटर दूर मिला। पूजा के शरीर पर चोट के निशान थे। साथ ही उसके गले में दुपट्टा बंधा हुआ था। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा था। पूजा के भाई ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कराया था।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर और उसके परिजनों को सौंप दिया। पूजा के भाई ने हत्या का शक ससुराल वालों पर जताया था, लेकिन जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि उसकी हत्या ससुराल परिवार ने नहीं बल्कि उसके प्रेमी ने की थी। पुलिस ने जब आगे जांच की तो वे पूजा के प्रेमी जितेन्द्र मीणा तक पहुंच गए। पुलिस ने जब जितेन्द्र से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

कोरोना के बाद भारत में आई एक और खतरनाक बीमारी, आंखों से अचानक निकलने लगता है खून; कैसे पहचानें

2 साल से चल रही थी दोनों की प्रेम कहानी

उसने पुलिस को बताया कि उसके दो दोस्त दीपक और लोकेश मीनार भी वहां थे। बाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी जितेंद्र मीणा शादीशुदा है, लेकिन उसका पूजा से करीब एक साल से अफेयर चल रहा था। लेकिन पूजा ने इसी साल शादी कर ली। बताया जा रहा है कि पूजा अपने पति के पास नहीं जाना चाहती थी। वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। जांचकर्ताओं को पता चला कि उसके गले में घाव था।

हड्डियों से आती है कट-कट की आवाज, रोजाना खाएं ये 3 चीजें, लोहे जैसी मजबूत होंगी बोन्स

29 नवंबर की रात को हत्या कर फरार हो गए तीनों

इस पर पूजा को खत्म करने की साजिश रची गई। 29 नवंबर की रात पूजा के लिए वह पापड़दा थाना इलाके में उसके घर पहुंची। उसके दोनों दोस्त दीपक और लोकेश भी वहां थे। तीनों ने घर के बाहर अन्य लोगों से साथ मारपीट की फिर दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। बाद में शव को वहीं फेंककर फरार हो गया। पुलिस अब इस बात की जानकारी दे रही है कि हत्या के पीछे क्या है और क्या इसके पीछे कोई वजह है?

सर्दियों में 300 पार पहुंचे शुगर को मात्र 3 दिन में कंट्रोल कर देती है इस पौधे की पत्तियां, बस आना चाहिए खाने का सही तरीका?

Tags:

Breaking India NewsDausa Crime NewsDausa Newsextra marital affairextra marital affair newsIndia newsindianewsLove Storyodd newsShocking Love StoryShocking Newsstrange storyTodays India Newsuncanny story
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue