India News Rajasthan(इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं । जानकारी के मुताबिक 12 सितंबर तक प्रदेश में 50 जिलों में 2492 डेंगू के मरीज सामने आए थे। वहीं जो 27 सितंबर तक बढ़कर 4227 हो गए हैं। यानी 18 दिन में 1735 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
डेंगू का कहर
Rajasthan News
इन मामलों में पाली और दौसा जिलों में एक-एक मौत की सूचना मिली है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि प्रशासन की ओर से डेंगू से किसी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, जो चिंता का विषय है। दरअसल, डेंगू के दौरान प्लेटलेट्स की संख्या कम होने लगती है और इन दवाओं के सेवन से रक्तस्राव का खतरा और बढ़ जाता है। मरीजों की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल और राजधानी के अन्य प्रमुख चिकित्सा केंद्रों पर रेफर किया जा रहा है
बचाव का करें उपाय
डेंगू की जांच के लिए 3 तरह के टेस्ट किए जाते हैं। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक अगर मरीज एंटीजन या रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाया जाता है तो एलाइजा टेस्ट करवाना जरूरी है। रैपिड और एंटीजन टेस्ट के नतीजों की पुष्टि करने और मरीज को सही इलाज मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए एलाइजा टेस्ट ज्यादा सटीक माना जाता है। वहीं मच्छरो से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें साथ ही आस-पास पानी न जमा होने दें।
Jaipur News:ऑनलाइन लड़की की डिमांड.. फिर बुलाया होटल, फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने बादमाशों को दबोचा
Rajasthan News: यात्रियों के लिए खुशखबरी! पिंक बस सेवा में महिलाओं को मिलेगी ये फ्री सुविधा