India News (इंडिया न्यूज)Diya Kumari On Rana Sanga Controversy: राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी करने वाले राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन को लेकर राजनीति गरमा गई है। अब राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सपा सांसद को इतिहास का कोई ज्ञान नहीं है।
राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने समाजवादी पार्टी के नेता रामजी लाल सुमन के बयान पर कहा, ‘उनका बयान गलत था। उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। उन्हें इतिहास का कोई ज्ञान नहीं है। राणा सांगा ने मेवाड़ और राजस्थान के लिए काफी योगदान दिया है।’
डिप्टी सीएम ने विपक्षी पार्टी को घेरते हुए आगे कहा, “विपक्ष बिना उचित शोध और जानकारी के महाराणा प्रताप और राणा सांगा के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी कर रहा है। राणा सांगा ने मातृभूमि के लिए कई युद्ध लड़े थे। ऐसी शख्सियत के लिए इस तरह की घटिया टिप्पणी करना बहुत गलत है।”
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी सपा सांसद राजमीलाल सुमन के बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “वीरों की भूमि राजस्थान के लाडले सपूतों ने हमेशा मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। मेवाड़ के महान योद्धा राणा सांगा के बारे में समाजवादी पार्टी के सांसद का निम्नस्तरीय बयान न केवल राजस्थान की 8 करोड़ जनता को बल्कि पूरे देशवासियों को आहत करता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि मुगलों से युद्ध में शरीर पर 80 घाव झेलने वाले महान योद्धा को देशद्रोही कहना विपक्षी नेताओं की घटिया मानसिकता को दर्शाता है।
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था, “भाजपा वालों का यह जुमला बन गया है कि उनके डीएनए में बाबर है। मैं जानना चाहता हूं कि बाबर को कौन लाया? राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को लाया था। अगर मुसलमान बाबर के वंशज हैं, तो आप लोग उस गद्दार राणा सांगा के वंशज हैं।”