Hindi News / Rajasthan / Driver Conductor After All Why Cant Keep The Phone On Duty

आखिर आन ड्यूटी फोन क्यों नहीं रख सकेंगे Driver-Conductor

चेकिंग टीम की लोकेशन को शेयर करने से नाराज एमडी ने लगाई पाबंदी विजिट के दौरान बस में फोन मिला तो होगा जब्त इंडिया न्यूज, जयपुर: नगरीय सीमा में चल रहे पब्लिक ट्रांसपोर्ट (लो फ्लोर) बसों के कंडक्टर और ड्राइवर अब से ड्यूटी के दौरान बसों में फोन नहीं रख पाएंगे। जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
चेकिंग टीम की लोकेशन को शेयर करने से नाराज एमडी ने लगाई पाबंदी
विजिट के दौरान बस में फोन मिला तो होगा जब्त
इंडिया न्यूज, जयपुर:
नगरीय सीमा में चल रहे पब्लिक ट्रांसपोर्ट (लो फ्लोर) बसों के कंडक्टर और ड्राइवर अब से ड्यूटी के दौरान बसों में फोन नहीं रख पाएंगे। जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लि. (खउळरछ) की प्रबंध निदेशक (एमडी) डॉ. प्रतिभा सिंह ने इसका कारण फ्लाइंग की सूचना लीक करना बताया है।
एमडी ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि जब भी कभी विजिलेंस विंग (फ्लाइंग) बसों की चेकिंग के लिए जाती है तो उस टीम की लोकेशन और सारी जानकारी बस के चालक और परिचालक वॉट्सएप या टेलीग्राम ग्रुपों पर शेयर कर देते हैं जिस कारण बिना टिकट यात्रा करवाने की लीकेज को पकड़ने के प्रयास विफल हो जाते हैं। इसी कारण एमडी ने बड़ा एक्शन लेते हुए सभी कंडक्टर और ड्राइवर को आदेश दिए कि अब से बस में ड्यूटी कि देने के दौरान स्मार्ट फोन का उपयोग नहीं करेंगे। वहीं आदेशों की उल्लंघना करने पर मोबाइल कब्जे में लेकर विभागीय कार्रवाई भी होगी।
2017 में भी

पहले भी जारी किया था गया था आदेश

इसी तरह के आदेश पहले फरवरी-2017 में भी जारी किए गए थे। उस दौरान भी उपरोक्त लीकेज की बाते सामने आई थी और बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों के फोन ड्यूटी के दौरान बंद करा दिए थे लेकिन बाद में फिर (Driver-Conductor) ड्राइवर-कंडक्टर मोबाइल का उपयोग करने लगे।
Connact Us: Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue