चेकिंग टीम की लोकेशन को शेयर करने से नाराज एमडी ने लगाई पाबंदी
विजिट के दौरान बस में फोन मिला तो होगा जब्त
इंडिया न्यूज, जयपुर:
नगरीय सीमा में चल रहे पब्लिक ट्रांसपोर्ट (लो फ्लोर) बसों के कंडक्टर और ड्राइवर अब से ड्यूटी के दौरान बसों में फोन नहीं रख पाएंगे। जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लि. (खउळरछ) की प्रबंध निदेशक (एमडी) डॉ. प्रतिभा सिंह ने इसका कारण फ्लाइंग की सूचना लीक करना बताया है।
एमडी ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि जब भी कभी विजिलेंस विंग (फ्लाइंग) बसों की चेकिंग के लिए जाती है तो उस टीम की लोकेशन और सारी जानकारी बस के चालक और परिचालक वॉट्सएप या टेलीग्राम ग्रुपों पर शेयर कर देते हैं जिस कारण बिना टिकट यात्रा करवाने की लीकेज को पकड़ने के प्रयास विफल हो जाते हैं। इसी कारण एमडी ने बड़ा एक्शन लेते हुए सभी कंडक्टर और ड्राइवर को आदेश दिए कि अब से बस में ड्यूटी कि देने के दौरान स्मार्ट फोन का उपयोग नहीं करेंगे। वहीं आदेशों की उल्लंघना करने पर मोबाइल कब्जे में लेकर विभागीय कार्रवाई भी होगी।
2017 में भी
पहले भी जारी किया था गया था आदेश
इसी तरह के आदेश पहले फरवरी-2017 में भी जारी किए गए थे। उस दौरान भी उपरोक्त लीकेज की बाते सामने आई थी और बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों के फोन ड्यूटी के दौरान बंद करा दिए थे लेकिन बाद में फिर (Driver-Conductor) ड्राइवर-कंडक्टर मोबाइल का उपयोग करने लगे।