होम / Exams in Rajasthan: 14 स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई वृद्धि

Exams in Rajasthan: 14 स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई वृद्धि

India News Editor • LAST UPDATED : September 15, 2021, 7:37 am IST

राजस्थान में होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए रेलवे ने 14 स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की
जीएम बोले राजस्थान में होनी हैं सितंबर माह में बड़े स्तर की परीक्षाएं
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
उत्तर पश्चिम रेलवे ने विभिन्न परिक्षाओं के चलते परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 14 स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। गौरतलब है कि हरियाणा से भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी राजस्थान में विभिन्न विभागों की परीक्षा में शामिल होते हैं। (Exams in Rajasthan) रेलवे प्रवक्ता के अनुसार रेलवे द्वारा राजस्थान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए गाड़ी अजमेर-सियालदाह-अजमेर स्पेशल में अजमेर से 15 सितंबर को एवं सियालदाह से 16 सितंबर को 1 द्वितीय शययान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
इसी तरह से गाड़ी संख्या अजमेर-अमृतसर-अजमेर स्पेशल में अजमेर से 15 सितंबर को एवं अमृतसर से 16 सितंबर को 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी अजमेर-दादर-अजमेर स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से 17 सितंबर को एवं दादर से 18 सितंबर को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
जोधपुर-इंदौर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा में जोधपुर से 15 सितंबर को एवं इंदौर से 16 सितंबर को 01 द्वितीय शयनयान व 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी जोधपुर-इंदौर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा में जोधपुर से 16 सितंबर को एवं इंदौर से 17 सितंबर को 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 15 सितंबर को 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। गाडी दिल्ली सराय-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में दिल्ली सराय से 16 सितंबर को 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा में श्रीगंगानगर से 15 सितंबर को एवं हरिद्वार से 15 सितंबर  को 1 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस बारे में वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि राजस्थान में सितंबर में माह में लगभग सात से आठ बड़े स्तर की परीक्षाएं आयोजित होनी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Connect With Us:- Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT