India News (इंडिया न्यूज), Heaviest Weight Newborn: राजस्थान के अलवर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने 5 किलो के भारी-भरकम बच्चे को जन्म दिया है। आमतौर पर नवजात शिशुओं का वजन 2.5 से 3 किलो के बीच होता है, लेकिन इस ‘जंबो बेबी’ का वजन 5 किलो होने के कारण यह पूरे अस्पताल में चर्चा का विषय बन गया है। डॉक्टरों ने बच्चे की विशेष निगरानी शुरू कर दी है ताकि यह पूरी तरह स्वस्थ रह सके।
जानकारी के अनुसार, अलवर जिले के कठूमर इलाके के जाड़ला गांव की रहने वाली आशा शर्मा को प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार सुबह अलवर के काला कुआं स्थित सैटेलाइट हॉस्पिटल लाया गया। वहां, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष कुमार भारद्वाज और उनकी टीम ने सुरक्षित प्रसव कराया। डॉक्टरों ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। प्रसव कराने में पूनम गुप्ता का भी सहयोग रहा।
Heaviest Weight Newborn सबसे भारी वजन वाला नवजात शिशु
डॉ. मनीष कुमार भारद्वाज के अनुसार, भारत में नवजात शिशुओं का सामान्य वजन 2.5 से 3 किलो तक होता है, जबकि कुछ बच्चे 4 किलो तक के भी होते हैं। लेकिन 5 किलो का बच्चा बहुत ही दुर्लभ है। इस बच्चे का वजन अधिक होने के कारण उसकी विशेष देखभाल की जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि उसके कंधे थोड़े बड़े हैं, इसलिए उसे लगातार निगरानी में रखा गया है।
बच्चे का वजन अधिक होने के कारण उसकी भूख भी सामान्य शिशुओं की तुलना में ज्यादा होगी। इसलिए मां के दूध के अलावा अन्य पोषक तत्वों से भी उसे पोषण देने की योजना बनाई जा रही है। डॉक्टरों की टीम इस बात का ध्यान रख रही है कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ रहे और उसे किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
इस भारी-भरकम बच्चे के जन्म की खबर जैसे ही अस्पताल में फैली, उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई इस अनोखे नवजात को देखने के लिए उत्सुक था। वहीं, बच्चे के परिवार वाले इस अनोखे जन्म से बेहद खुश हैं और पूरे अस्पताल में खुशी का माहौल बना हुआ है। सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिससे यह ‘जंबो बेबी’ पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।
डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे का वजन अधिक होने के कारण उसकी नियमित जांच और निगरानी जरूरी होगी। अगर कोई परेशानी होती है तो तुरंत मेडिकल सहायता दी जाएगी। फिलहाल, जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनकी पूरी देखभाल कर रही है।