India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fake IRS: खुद को आईआरएस अधिकारी बताकर लड़कियों से ठगी करने वाला आरोपी जयपुर पुलिस की गिरफ्त में है। विद्याधर नगर थाने की पुलिस आरोपी सर्वेश कुमार से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अब तक 20 से ज्यादा लड़कियों से ठगी कर चुका है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सब इंस्पेक्टर कृतिका गोयल ने विद्याधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। कृतिका ने बताया कि आरोपी ने उसकी सहेली की बहन को मैसेज किया है। इस मैसेज में आरोपी ने बताया है कि वह 2020 का आईआरएस अधिकारी है। अब उसका ट्रांसफर जयपुर में जोनल डायरेक्टर के पद पर हो गया है। युवती ने पुष्टि के लिए यह मैसेज कृतिका को भेजा था।
Jaipur Fake IRS
सर्वेश ठगी कर लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था। यह मैसेज मिलने के बाद सब इंस्पेक्टर को शक हुआ। क्योंकि, इस पद पर पहले से ही आईआरएस अधिकारी घनश्याम सोनी कार्यरत हैं। तब उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। विभागीय जांच में स्पष्ट हुआ कि इस नाम का कोई व्यक्ति सेवा में नहीं है। सर्वेश धोखाधड़ी कर लोगों को फंसाने का प्रयास कर रहा है, इसके बाद विद्याधर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
CG Weather Update: हल्की ठंड ने दी दस्तक, सामान्य से नीचे जाने लगा तापमान
पुलिस ने आरोपी को एक निजी होटल से पकड़ा सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए। इस दौरान पुलिस को पता चला कि वह जयपुर में है, तो पुलिस ने उसे एक निजी होटल से पकड़ लिया। फिलहाल वह पुलिस की हिरासत में है।
विद्याधर नगर थाना एसएचओ राकेश ख्याली ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर खुद को असिस्टेंट कमिश्नर, जोनल डायरेक्टर बताता था। उसने सोशल मीडिया पर अपने नाम से कई प्रेस नोट भी जारी किए। वह अपनी धोखाधड़ी में लड़कियों को टारगेट करता था। वह लड़कियों से संबंध बनाता था और कई लड़कियों से लोन भी लेता था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है, पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया जा सकता है।
Indore Police: अब रात में भी हो पाएगी नाइट विजन कैमरे से निगरानी, इंदौर पुलिस का अपराध के खिलाफ कदम