जयपुर में केस दर्ज
इंडिया न्यूज, जयपुर:
अक्सर खाद्य पदार्थों में मरे जीव निकलने के मामले आ रहे हैं। जयपुर में भी एक नामी रेस्त्रां के बर्गर में कुछ ऐसा निकला कि लोग देखकर दंग रह गए। जानकारी के अनुसार एक युवक शांति कॉलोनी, एयरपोर्ट रोड निवासी तरुण सैनी (22) अपने दोस्त के साथ एक रेस्त्रां में गया। इस दौरान युवक ने खाने के लिए दोस्त के साथ बर्गर का आर्डर किया। जैसे ही वे बर्गर खाने लगे तो युवक के मुंह में बिच्छू का आधा हिस्सा आ गया। युवक ने जैसे ही बर्गर में बिच्छू देखा तो वह एकदम हड़बड़ा गया, जिस कारण उसकी तबीयत भी बिगड़ने लगी। युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती करया गया। इसके बाद कार्रवाई को लेकर युवक ने मैनेजर के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। तरुण ने बताया कि बर्गर के आधे टुकड़े में कुछ काला सा कीड़ा नजर आया। जोकि एक मरा हुआ छोटा बिच्छू था।
रेस्त्रा मैनेजर पर अभद्रता का भी आरोप
रेस्त्रां के स्टाफ के बर्गर छीनते ही युवक ने मौके पर हंगामा कर दिया। युवकों ने रेस्त्रां के मैनेजर पर भी अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। युवक का आरोप है कि हंगामे के दौरान मैनेजर ने कहा कि तुझे जो करना है कर ले। हमारे पास तेरे जैसे बहुत लोग आते हैं।
Also Read : Narendra Giri Suicide Case : जाने आखिर कौन है आनंद गिरि
Jaipur : Something happened in the burger that people were stunned to see