Hindi News / Rajasthan / Jodhpur Crime Four Dead Bodies Found In Flat

Jodhpur Crime: व्यापारी ने पत्नी और दो बेटियों की हत्या के बाद खुद को लगाई फांसी

इंडिया न्यूज, जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर शहर (Jodhpur Crime) में रातानाडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां सर्किट हाउस रोड स्थित सूर्या अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 201 में आज एक साथ चार शव (Jodhpur Crime) मिले हैं। यहां रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी ने अपनी […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, जोधपुर:
राजस्थान के जोधपुर शहर (Jodhpur Crime) में रातानाडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां सर्किट हाउस रोड स्थित सूर्या अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 201 में आज एक साथ चार शव (Jodhpur Crime) मिले हैं। यहां रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

व्यापारी ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या और खुद आत्महत्या (Jodhpur Crime) के पीछे कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पत्नी व बेटियों की हत्या करने के बाद व्यापारी ने फंदा लगाकार आत्महत्या कर ली है। पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है।

एग्रीस्टैक योजना के तहत लाखों किसानों का हुआ पंजीकरण, यहां जानें क्या होगा फायदा

Jodhpur Crime

Matter of Jodhpur Crime 

कपड़ा व्यवसायी दीनदयाल अरोड़ा (45), उसकी पत्नी 42 साल की सरोज, 13 साल की बड़ी बेटी हिरल और सात साल की छोटी बेटी तनवी अपने फ्लैट में मृत मिले। दीनदयाल अरोड़ा की घंटाघर सब्जी मंडी के निकट कपड़े की दुकान है। शुक्रवार की सुबह किसी के मकान से बाहर नहीं आने पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। काफी देर तक जब किसी के बाहर नहीं आने पर पड़ोसियों ने दीनदयाल के परिवार को आवाज लगाई, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया। तब पड़ोसियों ने उनके रिश्तेदारों को सूचित किया।

रिश्तेदारों के आने पर घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो वहां दीनदयाल फंदे पर लटके मिले, जबकि उनकी पत्नी और दो बेटियों के शव नीचे पड़े मिले। थोड़ी देर में मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। कुछ देर बाद सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एक साथ चार लोगों के मरने की सूचना मिलते ही आला अधिकारी भी वहां पहुंच गए।

पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, पुलिस उपायुक्त पूर्व भुवन भूषण यादव, एडीसीपी भागचंद, एसीपी दरजाराम, रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। साथ ही, एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। एफएसएल टीम ने मौके से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं, अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक स्तर पर व्यक्ति द्वारा पहले अपने परिवार को जहर देकर मारा गया है, उसके बाद स्वयं के द्वारा आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है।

Read More : पंजाब में जारी उथल-पुथल के बीच जेपी नड्डा ने की अमित शाह से मुलाकात

Connact With Us: Twitter Facebook

Tags:

Jodhpur Crime
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue