Hindi News / Rajasthan / Knowing The Handiwork Of Kaliyugi Father Your Soul Will Also Tremble

कलयुगी पिता की करतूत जान कर आपकी भी रूह कांप जाएगी

कलयुगी पिता की करतूत जान आपकी भी रूह कांप जाएगी इंडिया न्यूज, बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र में पोशाल नवपुरा गांव में एक पिता ने अपनी ही बेटियों को हमेशा-हमेशा के लिए सुला दिया। जी हां, एक पिता ने अपनी ही 4 पुत्रियों को कीटनाशक पिलाकर पानी के होद में डुबोकर […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

कलयुगी पिता की करतूत जान आपकी भी रूह कांप जाएगी
इंडिया न्यूज, बाड़मेर:

राजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र में पोशाल नवपुरा गांव में एक पिता ने अपनी ही बेटियों को हमेशा-हमेशा के लिए सुला दिया। जी हां, एक पिता ने अपनी ही 4 पुत्रियों को कीटनाशक पिलाकर पानी के होद में डुबोकर मौत दे डाली। पूरी वारदात करने के बाद आरोपी खुद भी होद में कूद गया, लेकिन उसे बाद में बचा लिया गया। इस मामले में पुलिस को एक 12 पेज का सुसाइड नोट मिला है। फिलहाल आरोपी पिता के बयान पर ही कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार पोशाल नवपुरा गांव में पुरखाराम पुत्र ईश्वराराम ने अपनी चार बेटियों को पानी में कीटनाशक मिलाकर पिला दिया और उसके बाद स्वयं भी आत्महत्या करनी चाही। पानी कम होने की वजह से वह तो बच गया, जबकि चारों बेटियों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों बच्चियों को बाहर निकाला और पुरखाराम को शिव अस्पताल लेकर आए। बच्चियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुरखाराम को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। शिव थानाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि जिया (7), वंसुधरा (5), हिना (3), लक्ष्मी उर्फ लाछी (18 महीने) की मौत हुई है। एएसपी नरपत ने बताया कि जांच में सामने आया कि पिता पुरखाराम की पत्नी की कुछ माह पहले कोरोना से मौत हो गई थी। इसके बाद पुरखाराम दूसरी शादी करना चाहता था। बता दें कि आरोपी पिता पर बेटियों को बेचने का भी आरोप है।

Connact Us: Twitter Facebook

एग्रीस्टैक योजना के तहत लाखों किसानों का हुआ पंजीकरण, यहां जानें क्या होगा फायदा

Knowing the handiwork of Kaliyugi father, your soul will also tremble

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue