Hindi News / Rajasthan / Lady Zaheer Sushila Meena Was Adopted By Rca Tendulkar Also Praised Her Bowling Action

'लेडी जहीर' सुशीला मीणा को RCA ने लिया गोद, बॉलिंग एक्शन की तेंदुलकर ने भी की थी तारीफ

India News, (इंडिया न्यूज),Sushila Meena: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की धारियावाड़ तहसील के एक गांव की रहने वाली 13 वर्षीय युवा क्रिकेटर सुशीला मीना को रविवार को राजस्थान सरकार ने सम्मानित किया। राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सुशीला को क्रिकेट किट और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस छोटी बच्ची […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News, (इंडिया न्यूज),Sushila Meena: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की धारियावाड़ तहसील के एक गांव की रहने वाली 13 वर्षीय युवा क्रिकेटर सुशीला मीना को रविवार को राजस्थान सरकार ने सम्मानित किया। राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सुशीला को क्रिकेट किट और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस छोटी बच्ची की प्रतिभा ने सभी को प्रभावित किया है, हम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। खेल मंत्री ने सुशीला की गेंद पर बल्लेबाजी भी की, जिसमें एक बार वह बोल्ड भी हुईं। सुशीला के बॉलिंग एक्शन में टीम इंडिया के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज जहीर खान की झलक दिखती है।

सुशीला की ट्रेनिंग का पूरा खर्च आरसीए उठाएगा

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने घोषणा की कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) ने सुशीला की ट्रेनिंग की जिम्मेदारी ली है। आरसीए ने उसे गोद लिया है। आरसीए उसकी आगे की पढ़ाई, जयपुर में रहने का खर्च और ट्रेनिंग का खर्च उठाएगा। सुशीला वही लड़की है जिसका वीडियो दिसंबर में महान सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था और उसकी खूब तारीफ की थी।

एग्रीस्टैक योजना के तहत लाखों किसानों का हुआ पंजीकरण, यहां जानें क्या होगा फायदा

भारत के लिए खेलना चाहती है सुशीला

सम्मान के बाद समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सुशीला मीना ने कहा, ‘मैं पिछले तीन सालों से क्रिकेट खेल रही हूं। मैं गेंदबाजी करती हूं। सभी बच्चे (स्कूल में) खेलते हैं। मैंने खुद से खेलना शुरू किया, मैंने दूसरों का अनुसरण नहीं किया। मैं भारतीय टीम में खेलना चाहती हूं।’

सुशीला के पिता ने सचिन का आभार जताया

सुशीला के पिता ने कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है। हम सचिन तेंदुलकर को भगवान मानते हैं। इसलिए हम उन्हें हमारी बेटी के लिए ट्वीट करने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। मैं आरसीए को धन्यवाद देना चाहता हूं।’

महाकुंभ में हिमांगी सखी की मौजूदगी पर नाराज हुए शंकराचार्य, बोले- भाजपा का अध्यक्ष क्यों नहीं बना देते

Tags:

cricketLady ZaheerpratpgarhRajasthanRajasthan NewsSachin TendulkarSushila Meenaviral Videozaheer khanजहीर खानप्रतापगढ़राजस्थानलेडी जहीरसचिन तेंदुलकरसुशीला मीणा
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue