संबंधित खबरें
राजस्थान में कई जिलों में शीतलहर को लेकर स्कूलों में छुट्टी, कोटा में 9 जनवरी तक स्कूल बंद
रेप केस में फंसाने की धमकी देकर लूट और मारपीट, 5 आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान में विकास की रफ्तार, प्रदेश को 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाईवे की सौगात
डूंगरपुर की बच्ची HMPV संक्रमित, सरकार की एडवायजरी जारी
वरना कोर्ट की अवमानना मानी जाएगी, SI भर्ती परीक्षा मामले में सरकार को हाईकोर्ट की फटकार
हेमू तिराहे पर पलटा सवारियों से भरा टेंपो, महिला की मौत से गरमाई राजनीति
विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, सीएम से मांगा इस्तीफा
इंडिया न्यूज, जयपुर:
राजस्थान के अलवर जिले में मॉब लिचिंग की वारदात सामने आई है। यहा अलवर में बड़ौदामेव पुलिस थाना क्षेत्र के मीना का बास गांव में भीड़ ने किशोर को इतनी बुरी तरह से पीटा की उसकी मौत हो गई। किशोर की गलती सिर्फ इतनी थी कि जब वह टूटी सड़क से बाइक को बचाकर निकल रहा था तो बाइक एक बच्ची से टकरा गई। हालांकि इसमें बच्ची को कोई चोट नहीं आई। राज्य में इस तरह की वारदात के बाद विपक्ष ने प्रदेश में बदहाल होती कानून व्यवस्था की दुहाई देते हुए सीएम से इस्तीफे की मांग की है।
15 सितंबर को दलित नाबालिग बाइक पर अपने घर जा रहा था। रास्ते में उसकी बाइक मेव समाज की 10 वर्षीय बच्ची से टकरा गई। इस पर बच्ची के साथ जा रही महिलाओं ने बाइक सवार से मारपीट शुरू कर दी। कुछ ही देर में समुदाय विशेष के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और किशोर को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। भाजपा ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जवाब मांगा है।
किशोर से मारपीट की सूचना मिलने पर जब उसके परिजन मौके पर पहुंचे तो उसकी हालत काफी गंभीर थी। परिजन किशोर को स्थानीय अस्पताल ले गए 16 सितंबर को तबीयत बिगड़ने पर किशोर को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया । उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी शनिवार देर शाम मौत हो गई ।
हमलावरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने रविवार दोपहर बाद शव अलवर-भरतपुर मार्ग पर रखकर विरोध जताया। मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता एवं आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। मृतक के पिता ओमप्रकाश ने रसीद, मुबीना, साजेत पठान और तीन अन्य के खिलाफ मारपीट एवं हत्या का केस दर्ज कराया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.