Hindi News / Rajasthan / Police Achieved Success Child Kidnapped 14 Months Ago Was Handed Over To His Mother

Crime News: पुलिस के हाथ लगी सफलता , 14 महीने पहले अपहरण हुए बच्चे को मां को सौंपा

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज) Crime News: जयपुर में 14 माह पहले हुए एक बच्चे के अपहरण के मामले में आखिरकार पुलिस के हाथ सफलता लगी है।  पुलिस ने किडनैपर को गिरफ्तार  कर बच्चे को सकुशल छुड़वा लिया है।  किडनैपर कोई ओर नहीं, बल्कि बच्चे की मां के मामा का ही लड़का निकला, जो उत्तर प्रदेश […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज) Crime News: जयपुर में 14 माह पहले हुए एक बच्चे के अपहरण के मामले में आखिरकार पुलिस के हाथ सफलता लगी है।  पुलिस ने किडनैपर को गिरफ्तार  कर बच्चे को सकुशल छुड़वा लिया है।  किडनैपर कोई ओर नहीं, बल्कि बच्चे की मां के मामा का ही लड़का निकला, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल है।

 क्या है पूरा मामला?  

आरोपी तनुज चाहर बच्चे का अपहरण कर वृंदावन की गलियों में दाढ़ी-मूंछें बढ़ाकर साधु का भेष में फरारी काट रहा था और बच्चे को कुटिया में रख परिक्रमा करता था।  जयपुर पुलिस के जवान भी साधु का भेष धारण कर भजन गाते हुए मथुरा-वृंदावन में आरोपी की कुटिया तक पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया।   जयपुर दक्षिण पुलिस उपायुक्त दिगंत आनंद ने बताया, 14 जून 2023 को सांगानेर सदर इलाके में 11 माह के बच्चे कुक्कू, कान्हा उर्फ पृथ्वी का अपहरण की सूचना मिली। आरोपी तनुज चाहर फरियादी महिला का जानकर था और यूपी के जिला अलीगढ़ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है।

घर का सदस्य ही निकला आरोपी  

आरोपी तनुज ने ही अपने चार पांच साथियों के साथ पृथ्वी को उसके घर से किडनैप कर ले गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पहले पुलिस लाइन अलीगढ उत्तरप्रदेश में तलाश की गई लेकिन आरोपी तनुज चाहर अपनी ड्यूटी से भी गैर-हाजिर चल रहा था, जिसको सस्पेंड कर दिया गया।   तब से लगातार आरोपी की तलाश और अपहृत बालक की दस्तयाबी के लिए कई राज्यों में पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन बदमाश का सुराग नहीं लगा, तो उस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया।   इसके बाद जयपुर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी तनुज चाहर ने अपनी दाढ़ी बढ़ा ली है और साधु का चोला ओढ़कर वृंदावन के परिक्रमा मार्ग और यमुना के खादर क्षेत्र में कहीं कुटिया बनाकर रहता है।

Khatu Shyam: इस दिन तक दर्शन नहीं देंगे बाबा श्याम, यहां जानें क्या है कारण

Crime News

Himachal News: हिमाचल के 6 जिलों में बाढ़ की चेतावनी,खतरे की जद में कई घर

पुलिस ने ऐसे आरोपी को दबोचा 

इसके बाद जयपुर पुलिस ने भी अपनी पहचान छिपाने के लिए साधु का भेष बना लिया और भजन गाते हुए आरोपी तक पहुंची। लेकिन किडनैपर को पुलिस की भनक लग गई और वो अपहृत बालक को गोदी में लेकर खेतों में भाग गया।   इसके बाद पुलिस ने 27 अगस्त को खेतों में पीछा कर तनुज चाहर को सुरीर थाना क्षेत्र से पकड़ा और बच्चे समेत दस्तयाब कर जयपुर ले आई।   पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी तनुज चाहर बच्चे कान्हा और उसकी मां को अपने पास रखना चाहता था। इसको लेकर आरोपी ने बच्चे की मां पर काफी दबाव बनाया।  लेकिन नहीं मानी तो महिला के नाबालिग पुत्र को अपहरण कर ले गया।

अपहरण के बाद आरोपी तनुज चाहर बच्चे की मां से अपनी बात मनवाने के लिए बार-बार कॉल कर धमकी भी देता था। इस रंजिश की आग में आरोपी अपनी नौकरी से भी निलंबित हो गया, लेकिन अपनी जिद को नहीं छोड़ा।  आरोपी तनुज चाहर यूपी पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर रिजर्व पुलिस लाइन जिला अलीगढ़ में तैनात था और पुलिस की कार्यप्रणाली से अच्छी तरह से वाकिफ था, इसीलिए उसने बच्चे के अपहरण के बाद पुलिस से सावधानी बरतने के हर तरीके से फरारी के दौरान स्वयं के मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया और एक जगह से मोबाइल का उपयोग करने के बाद उस जगह दोबारा नहीं जाता था।

फर्जी पहचान मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने पूजा खेडकर को दी बड़ी राहत, गिरफ्तारी में अंतरिम सुरक्षा बढ़ाई

मोबाइल की लोकेशन के स्थान को तुंरत छोड़ भी देता था। अपने जानकार व्यक्ति से एक बार मिलने के बाद दोबारा नहीं मिलता था और अपनी पहचान छिपाने के लिए लिए कभी दाढ़ी बढ़ा लेता था और कभी सफेद दाढ़ी पर डाई कर लेता था। वहीं, नये आदमी को अपना परिचय नहीं देता था, इसलिए आरोपी तनुज चाहर को पकड़ने के लिए जयपुर पुलिस के पसीने छूट गए।

Delhi Metro: DMRC ने स्पेशल चेकिंग के लिए बनाई कई टीमें, पकड़े जाने पर लगेगा भारी जुर्माना!

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue