Hindi News / Rajasthan / Protest Against The Prices Of Petrol Diesle

Protest Against The Prices Of Petrol-Diesle राजस्थान में 6 जिलों में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

इंडिया न्यूज, गंगानगर। देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन केंद्र सरकार मौन बैठी है। पेट्रो पदार्थों के कारण जहां बड़ा वर्ग हताश है वहीं आमजन की तो कमर ही टूट गई है। फेस्टिवल सीजन चल रहा है और ऊपर से महंगाई पे महंगाई बढ़ती ही जा रही है। […]

BY: Amit Sood • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, गंगानगर।
देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन केंद्र सरकार मौन बैठी है। पेट्रो पदार्थों के कारण जहां बड़ा वर्ग हताश है वहीं आमजन की तो कमर ही टूट गई है। फेस्टिवल सीजन चल रहा है और ऊपर से महंगाई पे महंगाई बढ़ती ही जा रही है।

इस समय महंगाई के बढ़ते रूप को देखकर चहुंओर सरकार के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है। देश के कई इलाकों में तो कई व्यवसायी खुले तोर पर विरोध में आ चुके हैं। राजस्थान में भी लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बाद अब पंप व्यवसायी हड़ताल पर उतर आ गए हैं। सोमवार से बीकानेर संभाग समेत पाली और बाड़मेर जिलोंके करीब 750 पेट्रोल पंप अनिश्चचितकालीन समय के लिए बंद हो रहे हैं।

एग्रीस्टैक योजना के तहत लाखों किसानों का हुआ पंजीकरण, यहां जानें क्या होगा फायदा

Protest Against The Prices Of Petrol-Diesle

डीलर्स ने की हड़ताल की घोषणा (Protest Against The Prices Of Petrol-Diesle)

दअरसल, श्रीगंगानगर में पेट्रोल 120.02 और डीजल 110.85 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इसके बाद डीलर्स ने हड़ताल की घोषणा कर दी है। इसके लिए बीकानेर संभाग के सभी पेट्रोल पंप डीलर्स ने भी इसका समर्थन किया। डीलर्स ने बताया कि राजस्थान के पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल डीजल सस्ता होने की वजह से यहां बिक्री कम हो गई है। फिलहाल श्रीगंगानगर समेत प्रदेश के 7 जिलों में अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी गई है। यहां आज सुबह 6 बजे से ही पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं।

हर दिन होगा 32 करोड़ का नुकसान : गुप्ता (Protest Against The Prices Of Petrol-Diesle)

बेमियादी हड़ताल से हर दिन 32 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। जिलाध्यक्ष गुप्ता ने बताया कि इतने बड़े नुकसान के बावजूद पंप संचालकों के पास कोई चारा नहीं है। उन्होंने पहले सरकार को चेतावनी भी दी थी लेकिन सरकार हर बार वैट घटाने का आश्वासन देती है, लेकिन होता कुछ नहीं है। जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, वे हड़ताल पर रहेंगे।

Also Read : T20 World Cup ऐसी हार न कभी मिली, न मिलेगी

Read More : Covid Alert दुनिया जब चाहेगी तब थमेगा कोरोना : डब्ल्यूएचओ

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue