Hindi News /
Rajasthan /
Rail Traffic Disrupted Due To Heavy Rains 12 Trains Passing Through Rajasthan Cancelled
Railway: भारी बारिश से रेल यातायात ठप, राजस्थान से गुजरने वाली 12 ट्रेनें रद्द
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Railway: अगस्त का महीना खत्म होने को है, लेकिन मानसून का कहर अभी भी जारी है। राजस्थान की बात करें तो यहां लगातार बारिश हो रही है। आज भी 12 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण लोगों को आने जाने में दिक्कतों […]
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Railway: अगस्त का महीना खत्म होने को है, लेकिन मानसून का कहर अभी भी जारी है। राजस्थान की बात करें तो यहां लगातार बारिश हो रही है। आज भी 12 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि तेज बारिश के कारण राजस्थान से आने-जाने वाली ट्रेनें रोक दी गई है।
राजस्थान से गुजरने वाली 12 ट्रेनें रद्द
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि राजस्थान से गुजरने वाली 12 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं, 6 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। जबकि एक ट्रेन का रूट बदला गया है।
27.08.24 को दिल्ली सराय से रवाना हुई गाड़ी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस रेल सेवा केवल गोधरा तक ही संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा गोधरा-बांद्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
दिनांक 27.08.24 को श्री गंगानगर से रवाना हुई गाड़ी संख्या 14701, श्री गंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेल सेवा अजमेर तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
दिनांक 28.08.24 को गाड़ी संख्या 12216, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रेल सेवा बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर गोधरा से संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा बान्द्रा टर्मिनस-वडोदरा टर्मिनस के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
दिनांक 28.08.24 को गाड़ी संख्या 12480, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेल सेवा बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर रतलाम से संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा बान्द्रा टर्मिनस-रतलाम के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
दिनांक 28.08.24 को गाड़ी संख्या 14708, दादर-लालगढ़ रेल सेवा दादर के स्थान पर दाहोद से संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 09627, अजमेर-सोलापुर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 28.08.24 को अजमेर से रवाना हुई, यह परिवर्तित मार्ग नागदा-उज्जैन-भोपाल-इटारसी-खंडवा-भुसावल-जलगांव-मनमंद-दौंड होकर चलेगी।