होम / Rajasthan Cabinet Portfolio: राजस्थान में विभागों का हुआ बंटवारा, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय

Rajasthan Cabinet Portfolio: राजस्थान में विभागों का हुआ बंटवारा, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय

Shanu kumari • LAST UPDATED : January 5, 2024, 5:19 pm IST
Rajasthan Cabinet Portfolio: राजस्थान में विभागों का हुआ बंटवारा, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय

Rajasthan Cabinet Portfolio

India News (इंडिया न्यूज़),  Rajasthan Cabinet Portfolio: चुनाव के नतीजे आने के एक महीने बाद आज (शुक्रवार) राजस्थान में मंत्रियों के विभाग का बंटवारा कर दिया गया। जिसमें उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को वित्त मंत्रालय और गजेंद्र सिंह खींवसर को चिकित्सा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

  • भजन लाल शर्मा (मुख्यमंत्री) के पास कुल आठ विभागों की जिम्मेदारी है। जिसमें कार्मिक विभाग, आबकारी विभाग, गृह विभाग, आयोजना विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, नीति निर्धारण प्रकोष्ठ मुख्यमंत्री सचिवालय, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) विभाग सौंपा गया है।
  • वहीं दिया कुमारी (उप मुख्यमंत्री) को कुल 6 विभागों की जिम्मेदारी मिली है। जिसमें वित्त विभाग, पर्यटन विभाग, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और बाल अधिकारिता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
  • डॉ. प्रेमचन्द बैरवा (उप मुख्यमंत्री) को चार विभाग दिए गए हैं। जिसमें तकनीकी शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं हौम्योपैथी (आयुष) विभाग और परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग शामिल है।
  • किरोडी लाल (मंत्री) के पास चार विभाग है। जिसमें कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग और जन अभियोग निराकरण विभाग शामिल है।
  • गजेन्द्र सिंह (मंत्री) को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई) की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कर्नल राज्यवर्धन राठौड को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, युवा मामले और खेल विभाग, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग और सैनिक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
  • मदन दिलावर को विद्यालयी शिक्षा विभाग (स्कूल एजूकेशन), पंचायती राज विभाग और संस्कृत शिक्षा विभाग दिया गया है। कन्हैयालाल को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और भू-जल विभाग की जिम्मेदारी मिली है।
  • जोगाराम पटेल को संसदीय कार्य विभाग, विधि एवं विधिक कार्य विभाग और विधि परामर्शी कार्यालय और न्याय विभाग दिया गया। सुरेश सिंह रावत को जल संसाधन विभाग और जल संसाधन (आयोजना) विभाग दिया गया है। इनके अलावा अविनाश गहलोत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सुमित गोदारा को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और उपभोक्ता मामले विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
  • जोराराम कुमावत को पशुपालन एवं डेयरी विभाग, गोपालन विभाग और देवस्थान विभाग मिला। बाबूलाल खराड़ी को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और गृह रक्षा विभाग मिला।
  • हेमन्त मीणा को राजस्व विभाग और उपनिवेशन विभाग। वहीं सुरेन्द्रपाल सिंह टी.टी. को कृषि विपणन विभाग, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग, इंदिरा गांधी नहर विभाग और अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग दिया गया।
  • संजय शर्मा को वन विभाग, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग। गोतम कुमार को सहकारिता विभाग और नागरिक उड्डयन विभाग। झाबर सिंह खर्रा को नगरीय विकास विभाग और स्वायत्त शासन विभाग। हीरालाल नागर को ऊर्जा विभाग।

Also Read:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT