India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime: स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर झोलाछाप डॉक्टरों का गोरखधंधा लगातार बढ़ता जा रहा है। बिना किसी प्रशिक्षण, डिग्री या लाइसेंस के गली-गली में बैठे ये फर्जी डॉक्टर आम जनता की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिला प्रशासन और औषधि नियंत्रण विभाग की लापरवाही के चलते ये झोलाछाप धड़ल्ले से दवाइयों की बिक्री कर रहे हैं।
Rajasthan Crime
सिकराय उपखंड क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के पास भारी मात्रा में दवाइयां पहुंच रही हैं। सबसे गंभीर मामला यह है कि MTP (गर्भपात) करने की दवाइयां भी खुलेआम बेची जा रही हैं। मेडिकल स्टोर्स और झोलाछाप डॉक्टर इन दवाओं की अवैध बिक्री* कर रहे हैं, जिससे महिलाओं के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
दुर्ग जिले में अवैध उत्खनन जारी, ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी प्रशासन मौन
इंडिया न्यूज़ की टीम ने इस गैरकानूनी खेल का पर्दाफाश किया, जहां झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी योग्यता के गंभीर बीमारियों का इलाज कर रहे हैं। ये डॉक्टर न सिर्फ गलत दवाइयां लिख रहे हैं, बल्कि मरीजों को गलत इंजेक्शन देकर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।
सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) और जिला औषधि नियंत्रक को लगातार शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन कार्यवाही के नाम पर केवल दिखावा* किया जा रहा है। औषधि नियंत्रक विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं*, क्योंकि गली-गली झोलाछाप डॉक्टर बेखौफ अपना धंधा चला रहे हैं।
अगर अवैध दवाइयों की बिक्री पर रोक लगाई जाए, तो झोलाछाप डॉक्टरों की गतिविधियों पर लगाम लग सकती है। प्रशासन को चाहिए कि बिना लाइसेंस वाले मेडिकल स्टोर्स को बंद किया जाए और झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई हो*।
भजनलाल सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन झोलाछाप डॉक्टरों का यह गोरखधंधा अब भी जारी है। अब सवाल उठता है कि क्या सरकार आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाएगी, या यह मौत का सिलसिला यूं ही चलता रहेगा?
सरकार से हर चीज मुफ्त में पाने की आदत…मंत्री प्रहलाद पटेल का समाज की मानसिकता पर जोरदार बयान