Hindi News / Rajasthan / Rajasthan News Four Accused Who Threatened To Kill Cm Bhajanlal Sharma Arrested Serious Questions Raised On Jail Administration

CM भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, जेल प्रशासन पर उठे गंभीर सवाल

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में जयपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी पहले से ही दौसा जेल में बंद थे। जयपुर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर आरोपियों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में जयपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी पहले से ही दौसा जेल में बंद थे। जयपुर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर आरोपियों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया और दो दिन की रिमांड पर लिया है।

 

ATM लूट की  हैरान कर देने वाली कहानी, 70 लाख लूट वापस लौटा गांव, जानें कैसे खेला गया ये गेम

Rajasthan News

कौन हैं गिरफ्तार आरोपी?

विधायकपुरी थाना पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं-

1. रिंकू उर्फ रंडवा (28) – अलवर निवासी, पॉक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद
2. शहजाद खान उर्फ साजिद (28) – उत्तर प्रदेश निवासी, पॉक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद
3. जयनारायण (32) – दौसा निवासी
4. राकेश जोशी (45) – दौसा निवासी

Uttarakhand Rescue Operation: माणा घाटी में नई तकनीक का उपयोग कर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, चार श्रमिक अब भी लापता और चार की मौत की हुई पुष्टि

कैसे दी गई थी धमकी?

सात दिन पहले, दौसा की सेंट्रल जेल में बंद रिंकू उर्फ रंडवा ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी। उसने दो बार कॉल करके कहा कि आज रात 12 बजे से पहले सीएम को मार दूंगा। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी जयनारायण ने 1500 रुपये में सिमकार्ड खरीदा और इसे जेल के अंदर पहुंचाने की योजना बनाई। जेल में तैनात कंपाउंडर राकेश जोशी ने 1500 रुपये लेकर यह सिम रिंकू उर्फ रंडवा तक पहुंचा दिया। इसी सिम का इस्तेमाल कर धमकी भरा कॉल किया गया।

पुलिस की कार्रवाई

जयपुर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चारों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया और कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस धमकी के पीछे किसी बड़े साजिशकर्ता का हाथ तो नहीं है। इस घटना के बाद जेल प्रशासन पर भी गंभीर सवाल उठे हैं कि आखिरकार *कैदियों तक मोबाइल और सिम कैसे पहुंच रहे हैं? पुलिस अब इस मामले में अन्य संलिप्त लोगों की जांच कर रही है और जेल की सुरक्षा को और कड़ा करने की तैयारी में है।

आगे की कार्रवाई

अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों के किसी बाहरी गिरोह या राजनीतिक साजिश से संबंध तो नहीं हैं। मुख्यमंत्री को मिली धमकी के बाद राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सरकार इस मामले में सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रही है।

 कांग्रेस को कमजोर करने की साजिश…उदित राज का बड़ा बयान, हिमानी नरवाल हत्याकांड में गरमाई सियासत

Tags:

Rajasthan News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue