Hindi News / Rajasthan / Rajasthan News Villagers Affected By Drinking Water Crisis In Renwal Blocked The Road Protested Fiercely Against The Administration

रेनवाल में पेयजल संकट से त्रस्त ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर जिले के रेनवाल क्षेत्र में जल संकट एक गंभीर समस्या बन चुका है। लूनियावास की गदडी ग्राम पंचायत के लोग पिछले 15-20 दिनों से पानी की आपूर्ति न होने से परेशान हैं। इस समस्या से त्रस्त होकर ग्रामीणों ने आज सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर जिले के रेनवाल क्षेत्र में जल संकट एक गंभीर समस्या बन चुका है। लूनियावास की गदडी ग्राम पंचायत के लोग पिछले 15-20 दिनों से पानी की आपूर्ति न होने से परेशान हैं। इस समस्या से त्रस्त होकर ग्रामीणों ने आज सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की।

पानी की किल्लत

गर्मी के दिनों में पानी की मांग बढ़ जाती है, लेकिन लूनियावास के गदडी गांव में पिछले कई दिनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। इससे न केवल घरेलू कामकाज प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि पशुपालन और खेती भी मुश्किल में आ गई है। इस परेशानी से तंग आकर गांव के सैकड़ों लोग एकजुट हुए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर धरना दिया।

ATM लूट की  हैरान कर देने वाली कहानी, 70 लाख लूट वापस लौटा गांव, जानें कैसे खेला गया ये गेम

Rajasthan News

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी! हाईकोर्ट ने आयु सीमा में दी बड़ी छूट

बदहाल सड़क पर प्रदर्शन

गांव के लोगों का कहना है कि पहले से ही खराब सड़कों की समस्या थी, अब पानी की किल्लत ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार प्रशासन को शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस वजह से मजबूर होकर उन्होंने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।

प्रशासन की सुस्ती

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहा है। बार-बार शिकायतों के बावजूद अभी तक कोई अधिकारी या पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे लोगों में और ज्यादा गुस्सा देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

जल्द समाधान की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति बहाल की जाए और पाइपलाइन की खराबी को ठीक किया जाए। साथ ही सड़क सुधार कार्य भी शुरू किया जाए ताकि आने-जाने में हो रही परेशानियों से राहत मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। यह खबर स्थानीय नागरिकों के अनुभव और उनके द्वारा दिए गए बयानों पर आधारित है।

SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ी सफलता, 25 सब-इंस्पेक्टर बर्खास्त, अब तक कुल 34 पर गिरी गाज

Tags:

Rajasthan News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue