India News RJ (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: राजस्थान में उपचुनाव को लेकर सर्गर्मियां तेज हो गई है। जहां इसी कड़ी में सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने में लगी हुई है। बताते चलें कि, राजस्थान की चौरासी सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कारीलाल ननोमा को उम्मीदवार घोषित किया है। ननोमा, जो डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा से प्रधान हैं, कांग्रेस और बीएपी के पहले से घोषित उम्मीदवारों के खिलाफ त्रिकोणीय मुकाबले में हैं। कांग्रेस ने 29 वर्षीय महेश रोत को मैदान में उतारा है, जो एक युवा नेता और सांसरपुर पंचायत के सरपंच हैं।
बीएपी ने अनिल कटारा को प्रत्याशी बनाया है, लेकिन इस घोषणा के बाद पार्टी में बगावत के संकेत मिले हैं, खासकर पोपट खोखरिया की नाराजगी के चलते। 2023 के विधानसभा चुनाव में राजकुमार रोत चौरासी से विधायक चुने गए थे, लेकिन बाद में लोकसभा चुनाव में सांसद बनने के कारण उपचुनाव का ऐलान किया गया।
Rajasthan Politics
Bihar Politics: तेजस्वी यादव के बयान पर किया BJP ने पलटवार! ‘पहले लालू को हाईजैक फिर…’
राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे, और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने मंगलवार को इन सीटों की तारीखों की घोषणा की। उपचुनाव झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ सीटों पर आयोजित होंगे। ये चुनाव 2023 के विधानसभा चुनावों के 11 महीने बाद होंगे।
Jhunjhunu News: एक छोटे से कीड़े ने ली शख्स की जान, डॉक्टर्स की जांच ने उड़ाए सभी के होश