India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जयपुर की सियासी हवाओं में इन दिनों गर्मी तेज है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयान पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने भारत, आरएसएस और भाजपा को लेकर बयान दिया था, जिससे राजनीतिक भूचाल आ गया। मदन राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा, “राहुल गांधी का दिल, दिमाग और शब्द चयन तीनों अस्थिर हैं। उनके बयान से लगता है कि वे न तो भारत को समझते हैं और न ही अपनी ही पार्टी को। अगर राजस्थान कांग्रेस को आरएसएस की शाखा की जरूरत महसूस हो रही है, तो उन्हें कांग्रेस छोड़कर सीधे संघ में शामिल हो जाना चाहिए।”
‘पहलवान हूं, कई बार गदा …’, सीओ अनुज चौधरी ने विरोधियों को दिया तीखा जवाब
राहुल का बयान निंदनीय
राठौड़ ने राहुल के बयान को “निंदनीय” बताते हुए कहा कि यह उनकी सोच और भारत के प्रति उनके रुख को उजागर करता है। उन्होंने कहा, “भारत स्टेट से संघर्ष करने की बात करना समझ से परे है। राहुल गांधी को अपनी जड़ों को समझने और भारत की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की बात करनी चाहिए, न कि ऐसे विवादास्पद बयान देने की।”
राठौड़ ने किया राहुल गांधी पर व्यंग
RSS की विचारधारा पर बात करते हुए राठौड़ ने कहा, “संघ भारतीय संस्कृति, सभ्यता और नैतिक मूल्यों का संवर्धन करता है यह किसी परिवार या व्यक्ति विशेष के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए है।” राठौड़ ने तीखा व्यंग्य करते हुए यह भी कहा कि राहुल गांधी का मन ‘ननिहाल इटली’ में ज्यादा रहता है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को अब जिम्मेदार नेता की तरह बर्ताव करना चाहिए और देश को जोड़ने वाली बातें करनी चाहिए, न कि विवाद खड़ा करने वाले बयान।” राजस्थान की सियासी गहमागहमी के बीच यह बयान सियासी समीकरणों को और गरमा सकता है। विपक्ष और सत्ता पक्ष की यह जंग आने वाले दिनों में और तेज होने की संभावना है।
BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी-अमित शाह समेत 6 राज्यों के CM उतरेंगे प्रचार में