India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather: देशभर में सर्दी ने दस्तक दे दी है। राजस्थान की बात करें तो यहां भी सर्दी और घना कोहरा छा रहा है। ऐसे मे लोगों को परेशानी हो रही है। ऑफिस आने जानें वाले और स्कूल आने जानें वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते गुरुवार को राजस्थान के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई, और घना कोहरा छा गया। खासतौर पर बीकानेर, गंगानगर, और हनुमानगढ़ में अति घने कोहरे की स्थिति देखी गई।
मौसम विभाग ने आगामी तीन-चार दिनों के लिए चेतावनी जारी की है। इसके अनुसार, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, और चूरु जैसे जिलों में घने से अधिक घना कोहरा रहने की संभावना है। हालांकि, इस अवधि के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा।
Rajasthan Weather
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, रविवार से प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है, जिससे राजस्थान में ठंड बढ़ सकती है। फिलहाल, बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान और माउंट आबू (सिरोही) में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
विभाग ने संकेत दिए हैं कि नवंबर के आखिरी सप्ताह और दिसंबर की शुरुआत में प्रदेश में एक नया मौसम तंत्र बनने की संभावना है। इसके परिणामस्वरूप सर्दी और तेज हो सकती है, जिससे इस बार राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ने की आशंका है।
गाड़ियों की लाइट्स का सही इस्तेमाल करें और वाहन धीमी गति में चलाएं। उन्हें गर्म कपड़े पहनाएं और ठंडी हवाओं से बचाने का प्रयास करें। सुबह-सुबह ठंडी हवा में बाहर जाने से बचें और घर में ही गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें। आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट होने की संभावना को देखते हुए, लोगों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी जा रही है।
CM भजनलाल ने लिया स्वामी रामभद्राचार्य से आशीर्वाद, गलता पीठ की गद्दी को लेकर आचार्य ने की ये मांग