Hindi News / Rajasthan / Rajasthan Weather Update Heavy Change In The Weather Of Rajasthan Cold Returned Again Alert Of Strong Storm And Rain

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौमस में भारी बदलाव, फिर लौट आई ठंड, तेज आंधी और बारिश का अलर्ट

India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर ठंड ने दस्तक दे दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के 15 से अधिक जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम ने ली अचानक करवट सोमवार शाम […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर ठंड ने दस्तक दे दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के 15 से अधिक जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम ने ली अचानक करवट

सोमवार शाम के बाद मौसम ने अचानक करवट ली और कई जिलों में तेज धूल भरी आंधी के साथ बारिश और बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और ठंडक का अहसास बढ़ गया।जयपुर में सोमवार सुबह मौसम सामान्य था और धूप खिलने से हल्की गर्माहट महसूस की गई। अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। लेकिन शाम होते-होते पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अचानक बादल छा गए और हल्की बारिश शुरू हो गई, जिससे तापमान में करीब दो डिग्री की गिरावट आई। राज्य के अन्य हिस्सों में भी तापमान में गिरावट देखी गई। संगरिया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गंगानगर में रात का न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक पहुंच गया। यह तापमान सामान्य से काफी कम है, जिससे सर्दी का असर महसूस किया जा रहा है।

Deputy CM की जान को खतरा, एक कॉल से पूरे राजस्थान में फैली सनसनी, बेकाबू हुईं प्रेमचंद बैरवा की सांसें

राजस्थान के मौमस में भारी बदलाव, फिर लौट आई ठंड, तेज आंधी और बारिश का अलर्ट

कपड़े उतरवाकर किया घिनौना काम, स्कूली छात्रों की करतूत जान उड़ जाएंगे होश, 8 साल की बच्ची के साथ कुकर्म की हदें पार

कुछ जिलों में बारिश जारी रहने की आसार

मौसम केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार को भी कुछ जिलों में बारिश जारी रह सकती है। इसके बाद प्रदेश के कई हिस्सों में दिन और रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है। हालांकि, जयपुर में आगामी दिनों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है। मौसम में अचानक आए इस बदलाव ने किसानों और आमजन को सतर्क कर दिया है। फसलों पर बारिश के प्रभाव को लेकर चिंता जताई जा रही है, जबकि ठंड के चलते लोग गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं।

शराब घोटाले में जेल में बंद कवासी लखमा की न्यायिक रिमांड खत्म, आज ED कोर्ट में करेगी पेश

Tags:

Rajasthan Weather Update
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue