Hindi News / Rajasthan / Rising Rajasthan Global Investment Summit Pm Modi Will Inaugurate Rising Rajasthan Investors Summit Today More Than 32 Countries Are Participating

पीएम मोदी 'राइजिंग राजस्थान' इन्वेस्टर्स समिट का आज करेंगे उद्घाटन, 32 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहें

India News(इंडिया न्यूज़),Rising Rajasthan Global Investment Summit :राजस्थान सरकार के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज राजस्थान ‘राइजिंग राजस्थान’ इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रहा है। बड़े ही स्तर पर इस समिट का आयोजन किया जा रहा है। इसने सैकड़ों देशों के बड़े बड़े लोग शामिल होंगे। ऐसे में आज का दिन […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज़),Rising Rajasthan Global Investment Summit :राजस्थान सरकार के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज राजस्थान ‘राइजिंग राजस्थान’ इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रहा है। बड़े ही स्तर पर इस समिट का आयोजन किया जा रहा है। इसने सैकड़ों देशों के बड़े बड़े लोग शामिल होंगे। ऐसे में आज का दिन राजस्थान सरकार के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। चलिए जानतें है आज इस कार्यक्रम में आखिर क्या क्या होगा?

राजस्थान में निवेश और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित ‘राइजिंग राजस्थान’ वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन 2024 आज, 9 दिसंबर, 2024 से जयपुर के जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य अतिथि के रूप में इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। अब तक 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू साइन हो चुके हैं।

एग्रीस्टैक योजना के तहत लाखों किसानों का हुआ पंजीकरण, यहां जानें क्या होगा फायदा

Rising Rajasthan Global Investment Summit

योगी सरकार कृषि यंत्रों पर दे रही भारी सब्सिडी, 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे किसान

देशों की भागीदारी:

सम्मेलन में 32 देश भाग ले रहे हैं, जिनमें से 17 देश ‘पार्टनर कंट्री’ के रूप में शामिल हैं। इनमें डेनमार्क, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, ब्राजील, और थाईलैंड प्रमुख हैं। अन्य देशों में अमेरिका, यूके, जर्मनी, रूस, और मिस्र आदि शामिल हैं। प्रमुख भारतीय उद्योगपति जैसे कुमार मंगलम बिड़ला, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा, अनिल अग्रवाल आदि शामिल होंगे हैं।

10 सालों में 3 अलग-अलग पहचान के साथ कटी खलील की जिंदगी, फिर एक दिन अभिनव सिंह बनकर लौटा अपने पुराने घर, पूरी कहानी जान रौंगटे हो जाएंगे खड़े

कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियां

12 प्रमुख क्षेत्रों पर आधारित सत्र आयोजित होंगे, जैसे:महिला उद्यमिता, सस्टेनेबल ऊर्जा , जल प्रबंधन और स्थिरता, हेल्थकेयर, स्टार्टअप, शिक्षा, पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव दुनियाभर के प्रवासी राजस्थानियों को एक मंच पर लाने और राज्य में उनके योगदान को प्रोत्साहित करने के लिए 11 दिसंबर को MSME कॉन्क्लेव रखा जाएगा।

भारतीय क्रिकेट का काला दिन! एक ही दिन मिली तीन शर्मनाक हार, कंगारूओं के बाद इस देश ने इंडियन फैंस की उड़ाई नींद

क्या है इस समिट का उद्देश्य

  • वैश्विक निवेश गंतव्य के रूप में राजस्थान को स्थापित करना।
  • आर्थिक विकास और रोजगार को मिलेगी गती
  • तकनीकी नवाचार, स्थिरता, और समावेशिता को बढ़ावा देना।

भविष्य की योजनाएं

इस सम्मेलन के माध्यम से, राजस्थान सरकार वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अपनी स्थिति मजबूत करने और राज्य के प्रमुख क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। इस शिखर सम्मेलन से राजस्थान में आर्थिक विकास को नई ऊंचाई पर ले जाने और इसे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की उम्मीद है।

राजस्थान में बर्फीली हवाओं का सिलसिला शुरू, कई शहरों में बढ़ी ठंड; मौसम विभाग ने किया अलर्ट

Tags:

Anand MahindraBreaking India NewsBusinessmengautam adaniIndia newsindianewsInvestmentInvestorMoUPM ModiPM Modi Tomorrow in RajasthanPm Narendra ModiRajasthan Hindi NewsRising RajasthanTodays India News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue