संबंधित खबरें
राजस्थान में कई जिलों में शीतलहर को लेकर स्कूलों में छुट्टी, कोटा में 9 जनवरी तक स्कूल बंद
रेप केस में फंसाने की धमकी देकर लूट और मारपीट, 5 आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान में विकास की रफ्तार, प्रदेश को 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाईवे की सौगात
डूंगरपुर की बच्ची HMPV संक्रमित, सरकार की एडवायजरी जारी
वरना कोर्ट की अवमानना मानी जाएगी, SI भर्ती परीक्षा मामले में सरकार को हाईकोर्ट की फटकार
हेमू तिराहे पर पलटा सवारियों से भरा टेंपो, महिला की मौत से गरमाई राजनीति
इंडिया न्यूज, जयपुर:
(Scorpion In Burger) जयपुर के एक नामी रेस्टोरेंट में हैरान करने वाली घटना घटी। यहां एक युवक अपने साथी के साथ बर्गर खाने आया था। वहां उस युवक ने दो बर्गर आॅर्डर किए। एक बर्गर दोस्त को दिया। दूसरा खुद खाने लगा। लेकिन कागज में पैक बर्गर खोलकर आधा हिस्सा चबाने लगा तो स्वाद बदल गया। तभी मुंह के अंदर कुछ अजीब सी चीज आने पर तरुण को शक हुआ। हाथ में पकड़े बर्गर के आधे टुकड़े में कुछ काला सा कीड़ा नजर आया। तरुण ने मुंह में दबा हिस्सा भी बाहर निकाला। तब पता चला कि बर्गर में काले रंग का छोटा बिच्छू मरा हुआ था। इसके बाद युवक ने हंगामा करना शुरू किया तो उसकी तबीयत भी बिगड़ गई। अब इस मामले में पुलिस ने रेस्टोरेंट मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल, तरुण नाम का युवक 17 सितंबर को रात 8:30 बजे एक रेस्टोरेंट में बर्गर खाने गया था। उसने बताया कि बर्गर में बिच्छू की शिकायत रेस्टोरंट स्टाफ से की तो स्टाफ ने उससे बर्गर छीनकर अलग करने की कोशिश की। लेकिन मौके पर हंगामा होते देख उसने 100 डॉयल कर पुलिस को बुला लिया। इतना ही नहीं, इसके बाद उसकी तबीयत भी बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे आॅब्जर्वेशन के लिए भर्ती कर लिया। डॉक्टर ने तरुण को इलाज के लिए भर्ती कर लिया। उसके सैंपल भी लिए गए। वहीं मेडिकल लीगल रिपोर्ट तैयार कर सैंपल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भिजवाया गया। इस बीच तरुण ने 19 सितंबर को देर रात रेस्त्रां के मैनेजर के खिलाफ जवाहर सर्किल थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.