India News (इंडिया न्यूज),ATM : देशभर में कई ATM तोड़ने वाले शातिर लुटेरे को जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम ने फिर से दस्तयाब कर असम पुलिस के हवाले किया। उसे कई राज्यों की पुलिस खोज रही थी। जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार के अनुसार, फलोदी के मलार निवासी हासमद्दीन पुत्र अलाबचाय खां की गिरफ्तारी में साइक्लोनर टीम की बड़ी भूमिका रही।
आपको बता दें कि हासमद्दीन ATM काटकर रकम लूटने का मास्टरमाइंड है। उसने कुख्यात मेवात गैंग के साथ मिलकर देशभर में ATM लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। पिछले साल महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की पुलिस ने जोधपुर रेंज कार्यालय से संपर्क कर मारवाड़ की गैंग पर एटीएम लूट में शामिल होने का संदेह जताया था। साइक्लोनर टीम ने उसी साल हासमद्दीन को दस्तयाब किया था, यहां पूछताछ में उसने 2 दर्जन से ज्यादा ATM लूटने की बात स्वीकार की थी।
ATM Mastermind,मास्टरमाइंड गिरफ्तार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हासमद्दीन एटीएम मशीन काटने में जुटा था, लेकिन गैस खत्म हो गई। तब आरोपी बाहर सो रहे शख्स को छोड़कर दूसरा सिलेंडर ढूंढने निकले। करीब 20 किलोमीटर दूर एक अस्पताल के बाहर खड़ी सूनी एंबुलेंस से ऑक्सीजन सिलेंडर चुराया और वापस उसी एटीएम पर पहुंचे। एटीएम काटने पर उन्हें 40 लाख रुपए मिले। वहां से निकलने के बाद गिरोह ने एक और एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया और तत्पश्चात गैस कटर और सिलेंडर सूनसान इलाके में फेंक दिए।
एग्रीस्टैक योजना के तहत लाखों किसानों का हुआ पंजीकरण, यहां जानें क्या होगा फायदा