Hindi News / Rajasthan / Udaipur News Police Sized Illegal Liquor

उदयपुर पुलिस ने जब्त की 60 लाख की अवैध शराब

इंडिया न्यूज़, उदयपुर। गुजरात में शराबबंदी के बीच जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, शराब तस्करी बढ़ती जा रही है। उदयपुर पुलिस ने करीब 60 लाख कीमत के 572 कार्टूनों से भरा कंटेनर जब्त किया है। यह शराब गुजरात ले जाई जा रही थी। एक दिन पहले डूंगरपुर पुलिस ने 820 कार्टून शराब के जब्त […]

BY: India News Desk • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़, उदयपुर।

गुजरात में शराबबंदी के बीच जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, शराब तस्करी बढ़ती जा रही है। उदयपुर पुलिस ने करीब 60 लाख कीमत के 572 कार्टूनों से भरा कंटेनर जब्त किया है। यह शराब गुजरात ले जाई जा रही थी। एक दिन पहले डूंगरपुर पुलिस ने 820 कार्टून शराब के जब्त किए थे। यह माल स्पोर्ट्स बिल्टी की आड़ में ले जाया रहा था।

गाड़ी भरकर ले जा रहे थे गोवंश, जैसे ही पड़ी गोरक्षकों की नजर, पुलिसवालों के साथ कर डाला ऐसा कांड, खबर जानकर उड़ जाएंगे होश

ये भी पढ़ें : जाने आपके यहाँ क्या है पेट्रोल डीजल का दाम

पुलिस महानिरीक्षक हिंगलाजदान चारण व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार की ओर से अवैध शराब परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अिभयान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला, उपअधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में खेरवाड़ा थानाधिकारी तेजकरण सिंह अपनी टीम के साथ हाइवे पर शराब तस्करी पर लगातार नजर रखे हुए थे।

इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा नंबर का लाल रंग का एक कंटेनर, जिसमें अंग्रेजी शराब भरी है, गुजरात की तरफ जा रहा है। इस पर नाकाबंदी की गई। कंटेनर को रोका गया। उसमें 571 कॉर्टून शराब के भरे थे। कंटेनर चालक झुंझुनूं निवासी सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। उसके पास शराब से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे। इस पर पुलिस ने माल जब्त कर उसे हिरासत में लिया।

ये भी पढ़ें : धोनी ने कहा – जडेजा के पास कप्तानी की तैयार के लिए काफी वक्त था

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue