इंडिया न्यूज ।
स्टेनोग्राफर की नौकरी करना चाहते है तो जल्द से जल्द 14 मई से पहले आवेदन कर लें । जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने stenographer के सैकड़ों रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगें है । जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं, वह अपना आवेदन महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।
Stenographer पदों के लिए 14 मई तक कर सकते है आवेदन
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की ओर से जाकी की गई स्टेनोग्राफर भर्ती में कुल रिक्त पदों की संख्या 253 हैं। इनमें से 62 पद स्टेनोग्राफर उच्च ग्रेड, 100 पद स्टेनोग्राफर लोअर ग्रेड, 52 पद स्टेनो टाईपिस्ट (मराठी) और 39 पद स्टेनो टाईपिस्ट अंग्रेजी के लिए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र होना चाहिए। इसके अलावा तय मानक के अनुसार टाईपिंग की स्पीड भी होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों की आयु-सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए।
स्टेनोग्राफर भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी कर दी गई है। उम्मीदवार अपना आवेदन 14 मई, 2022 तक कर सकते हैं। किसी भी तरह की ऑनलाइन तकनीकी समस्या से बचने के लिए उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले ही अपना आवेदन पूरा कर लें।
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निदेर्शों का पालन कर के अपना आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे स्टेनोग्राफर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के पंजीयन करें।
अपनी आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
इसके बाद सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर आवेदन पत्र को भरें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें :EPIL के 91 पदों के लिए जल्द करे आवेदन
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube